नई दिल्ली, रायपुर : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के राज्यों की कोरोना रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में कोरोना के केस सबसे ज्यादा हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, गुजरात, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस ज्यादा आ रहे हैं।
इन राज्य़ों में औसतन 80.63 फीसदी नए केस हैं।
छत्तीसगढ़ के ताजा आंकड़े इस प्रकार हैं :-
छत्तीसगढ़ में बीते दिन 1066 कोरोना मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 20 हजार 783 संक्रमित
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ में अब तक 3920 मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ में बीते दिन 286 मरीज डिस्चार्ज
छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 10 हजार 838 मरीज स्वस्थ
छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 6025
भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 39,726 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,14,331 हुई। 154 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,370 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,71,282 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,83,679 है।