CORONA VIRUS
छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट, 2419 नए मरीजों की पुष्टि, दुर्ग से मिले सर्वाधिक 913 नए मरीज : 15 संक्रमितों की मौत


रायपुर : छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 2419 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 594 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 15 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4026 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
गुरुवार को 3419 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 32 हजार 113 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 14 हजार 769 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 13318 हो गई है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 913
राजनांदगांव- 163
बालोद- 60
बेमेतरा- 116
कवर्धा- 18
रायपुर- 550
धमतरी- 41
बलौदाबाजार- 24
महासमुंद- 45
गरियाबंद- 27
बिलासपुर- 114
रायगढ़- 26
कोरबा- 53
जांजगीर- 11
मुंगेली- 7
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 4
सरगुजा- 64
कोरिया- 44
सूरजपुर- 33
बलरामपुर- 7
जशपुर- 38
बस्तर- 25
कोंडागांव- 13
दंतेवाड़ा- 2
सुकमा- 4
कांकेर- 14
नारायणपुर- 0
बीजापुर- 3



CORONA VIRUS
भारत में कोरोना केसों में 25% उछाल, 24 घंटे में 15,754 मामले, इतने लोगों की हुई मौत… ; छत्तीसगढ़ में 319 नए मरीज और 1 मौत


नई दिल्ली, रायपुर : देश में कोरोना के मामलों में 25 प्रतिशत का उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में 15,754 केस सामने आए. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 101, 830 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15, 220 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 43, 685, 535 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 527,253 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 31,52,882 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,09,27,32,604 वैक्सीनेशन हो चुका है.
छत्तीसगढ़ में 319 नए मामले

दिल्ली में कोराना संक्रमण एक बार फिर चिंता का कारण बन रहा है
देश की राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 1964 नए मामले दर्ज किए गए जबकि आठ लोगों की जान इसके संक्रमण के कारण गई. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9.42 प्रतिशत है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 6826 है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कल की तुलना में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ी है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1,652 नए मामले दर्ज हुए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.92 फीसदी थी. कल कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में आठ लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. दिल्ली में मंगलवार को करोना के 917 मामले दर्ज हुए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 19.20 फीसदी था जबकि तीन लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई थी.
महाराष्ट्र में 2246 नए केस
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 2246 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई और छह संक्रमितों की जान चली गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में वायरस के कुल मामले 80,78,411 हो गए हैं जबकि 1,48,186 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में बुधवार को कोविड के 1800 मामले मिले थे और छह मरीजों की जान गई थी. मुंबई में बृहस्पतिवार को 1201 मामले दर्ज किए गए हैं और दो लोगों की जान गई है.


CORONA VIRUS
Must Read : सुबह-सुबह 5 प्वाइंट में जानिए देश में कोरोना का हाल : संक्रमण बरकरार, जानिए बीते दिन का आंकड़ा


National Desk : कोरोना वायरस और उससे होने वाला रोग कोविड-19 दो साल से भी ज़्यादा अरसे से देश में पांव पसारे बैठा है, और फिलहाल उसके पूरी तरह खत्म होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. गुरुवार को भी देशभर में सामने आए नए मामलों में 39.1 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, क्योंकि बुधवार को देशभर में 9,062 केस दर्ज किए गए थे.
पांच सबसे अहम आंकड़े
- गुरुवार सुबह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,608 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए.
- देशभर में एक्टिव COVID-19 केसों की तादाद 1,01,343 रह गई है, पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 3,715 एक्टिव मरीज़ कम हुए हैं.72.
- पिछले 24 घंटे में 16,251 मरीज़ ठीक हुए हैं, और अब तक कुल 4,36,70,315 ठीक हो चुके हैं.
- 24 घंटे में देशभर में कुल 72 मरीज़ों की मौत हुई है, और अब तक इस रोग से जान गंवाने वालों की तादाद 5,27,206 हो गई है.
- पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 38,64,471 लोगों को वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई.


CORONA VIRUS
Covid Update India : कोरोना केसों में 25.8% उछाल, भारत में 24 घंटे में 16,047 नए केस ; जानिए मौतों का आकड़ा


National Desk : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,047 नए केस सामने आए और 54 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 44,190,697 केस सामने आ चुके हैं. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 128,261 है. पिछले 24 घंटे में 19,539 लोग कोरोना से ठीक हुए, अब तक कोरोना से 43, 535,610 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से कुल 526,826 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 15,21,429 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,07,03,71,204 वैक्सीनेशन हो चुका है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,372 नए मामले, छह लोगों की मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,372 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 17.85 प्रतिशत हो गई है, जो 21 जनवरी के बाद से सर्वाधिक है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 19,70,899 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 26,336 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण की दर सात अगस्त को 17.85 प्रतिशत दर्ज की गई, जो 21 जनवरी के बाद से सर्वाधिक है. तब संक्रमण दर 18.04 प्रतिशत दर्ज की गई थी. दिल्ली में अभी 7,484 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.


-
राज्य एवं शहर2 days ago
CG : दुर्ग में शिवनाथ नदी खतरे के निशान से 15 फीट ऊपर, कई गांव डूबे, शहर में भी घुसा पानी, SDRF ने किया रेस्क्यू ; 4 साल पहले बना पुल धंसा : देखिए वीडियो
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment1 day ago
MMS Scandal : एमएमएस लीक कांड पर कच्चा बादाम फेम अंजली अरोरा की तीखी प्रतिक्रिया, अभद्र भाषा इस्तेमाल करते हुए कह डाली ये बात : देखिए वीडियो
-
क्राइम1 day ago
कुम्हारी में ट्रक ने 14 वर्षीय छात्रा को कुचला, मौत ; ग्रामीणों के चक्काजाम के चलते रायपुर से भिलाई NH पर 10 घंटों से ज्यादा रहा महा जाम ; देखिए वीडियो
-
क्राइम2 days ago
CG में हाईप्रोफाइल Sex रैकेट का खुलासा, व्हाट्सएप के जरिए होता था डील, 3 युवक व 3 युवतियां अपत्तिजनक हालत मे गिरफ्तार
-
क्राइम2 days ago
छत्तीसगढ़ : भिलाई कैंप के 6 दोस्त का कार एक्सीडेंट ; पिकनिक मनाने गए थे, लौटते समय पलट गई कार, एक की मौत, 2 गंभीर
-
राज्य एवं शहर20 hours ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर-जगदलपुर NH पर बस-कार की जबरदस्त टक्कर : 5 युवकों की मौत, गैस कटर के मदद से निकाले गए शव
-
देश-विदेश5 days ago
लाल किले के प्राचीर से PM ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज : अपने संबोधन मे महिलाओं के किस दर्द को पीएम मोदी ने किया महसूस…? ; जय जवान से जय अनुसंधान तक, 5 प्रण और 5G का जिक्र, जानें PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें
-
क्राइम2 days ago
CG क्राइम न्यूज : घर में घुसकर 17 साल की लड़की से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चाकू के नोक पर दिया था वारदात को अंजाम