Saturday, April 20, 2024

रियल हीरो को हुआ कोरोना : अभिनेता सोनू सूद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद कर बने थे उनके मसीहा ; मनीष मल्होत्रा भी हुए संक्रमित

मुंबई : पूरे देश के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कोरोना का कहर जारी है। कोविड प्रभावित लोगों की लगातार मदद कर मसीहा बने सोनू सूद भी दूसरी लहर की चपेट में आ गए हैं। 47 साल के अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर आधिकारिक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने लिखा कि वे घर में क्वारैंटाइन हो गए हैं। हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है।

सोनू का आधिकारिक स्टेटमेंट - Dainik Bhaskar

एक दिन पहले जताई थी बेबसी

सोनू सूद ने एक दिन पहले ही कोविड मरीजों के लिए बेड्स और दवाइयां मुहैया न करा पाने पर लाचारी जाहिर की थी। शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, “मैंने सुबह से अपना फोन नहीं रखा है। देशभर से हॉस्पिटल, बेड्स, दवाओं, इंजेक्शंस के लिए हजारों कॉल आ चुके हैं और अब तक मैं उनमें से कईयों को यह उपलब्ध नहीं करा पा रहा हूं। लाचार महसूस कर रहा हूं। स्थिति डरावनी है। प्लीज घर में रहें, मास्क पहनें और खुद को संक्रमण से बचाएं।”

मनीष मल्होत्रा भी हुए संक्रमित

सोनू के अलावा मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 54 साल के मनीष ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, “मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने तुरंत ही खुद को अलग कर होम क्वारैंटाइन कर लिया है। मैं डॉक्टर्स की सलाह मुताबिक, सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। प्लीज सुरक्षित रहें और अपनी ख्याल रखें।”

कई सेलेब्स पॉजिटिव ही चुके

सोनू सूद और मनीष मल्होत्रा से पहले कई सेलेब्स कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें अक्षय कुमार, आमिर खान, गोविंदा, पवन कल्याण, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, राहुल रॉय, रोहित सर्राफ, सुमित व्यास और आशुतोष राणा जैसे नाम शामिल हैं। इनमें से कई सेलेब्स रिकवर भी हो चुके हैं।

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। पिछले तीन से हर रोज दो लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। कोविड से होने वाली मौतों की संख्या ने भी सरकार से लेकर आम लोगों तक की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने के साथ ही देश में अस्पतालों की हालत बेहद खराब नजर आ है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। वहीं देश में शनिवार को बीते 24 घंटों में 2.34 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले और 1,341 लोगों की संक्रमण के चलते जान चली गई है।

महामारी के रौद्र रूप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बात कर कुंभ मेला को समाप्त करने की अपील की। महाराष्ट्र में हालात बिगड़ते देख राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से बात की और 1500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजने की मांग की।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang