Thursday, March 30, 2023

अब स्मार्टफोन के कैमरे से कर पाएंगे कोरोना टेस्ट! जल्द आ रही है बेहद ही खास तकनीक : पढ़िए पूरी खबर


वैज्ञानिकों ने स्मार्टफोन के कैमरे से Covid-19 टेस्ट का एक नया तरीका ढूंढा है जिसे जानकर आप हैरान होने के साथ ही खुश भी होंगे. क्योंकि टेस्ट के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


Technology Desk : भारत समेत पूरी दुनिया अभी Covid-19 संक्रमण से लड़ रही है और इसके लक्षण दिखाई देने पर लोग टेस्ट भी करवा रहे हैं. लेकिन Covid-19 टेस्ट (COVID-19 Test) को लेकर भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के देशों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों की इस परेशानी को कम करने के लिए कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के एक वैज्ञानिक समूह ने Covid-19 टेस्ट की एक नई तकनीक का ईजाद किया है. इस तकनीक का उपयोग कर अब लोग स्मार्टफोन की मदद से Covid-19 टेस्ट कर सकेंगे.

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार इस वैज्ञानिक समूह का कहना है कि Covid-19 टेस्ट की नई परीक्षण प्रणाली की सटीकता PCR टेस्ट के बराबर है. इसका उपयोग करनके लिए आपको केवल एक स्मार्टफोन, एक ऐप और कुछ बुनियादी लैब उपकरणों की जरूरत पड़ेगी. आइए जानते हैं Covid-19 की इस नई टेस्ट प्रणाली के बारे में डिटेल से.

स्मार्टफोन से होगा Covid टेस्ट

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक समूह ने JAMA Network Open जर्नल में एक पेपर पब्लिश कर Covid-19 टेस्ट की नई प्रणाली के बारे में जानकारी दी है. इस टेस्ट​ सिस्टम को smaRT-LAMP (Loop-mediated Isothermal Amplification) नाम दिया गया है. इस टेस्टिंग के पूरे सिस्टम को स्थापित करने के लिए आपको 100 डॉलर से कम कीमत खर्च करनी होगी. इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है.

कैसे होगा यह Covid टेस्ट

इसके लिए आपको सबसे पहले परीक्षण किट को फिट करने के लिए साधारण उपकरण जैसे कि हॉट प्लेट, रिएक्टिव सोल्युशन और स्मार्टफोन की जरूरत होगी. इसके बाद अपने स्मार्टफोन पर Bacticount नामक निःशुल्क ऐप डाउनलोड करना है. जिस व्यक्ति को टेस्ट करना है उसे अपनी लार को एक गर्म प्लेट के ऊपर मौजूद टेस्ट किट में लोड करना होगा. जिसे एक रिएक्टिव सलूशन में गिराया जाता है. इस प्रोसेस को Loop-mediated Isothermal Amplification या LAMP कहते हैं. ​इसके बाद सैंपल को एक कार्डबोर्ड बॉक्स में डाला जाता है, जिसमें ऊपर की तरफ LED लगी होती है.

फिर स्मार्टफोन के कैमरे से बॉक्स के टॉप में सैंपल देखा जाता है और लिक्विड का रंग बदलने पर पता चलेगा कि टेस्ट निगेटिव है या पॉजिटिव. यदि आपके सैंपल में पैथजेन मौजूद होते हैं तो इसका रंग लाल चमकने लगता है, जितने ज्यादा पैथजेन मौजूद होंगे, उतनी जल्दी Bacticount ऐप चमक को रजिस्टर करेगा. सलाइवा सैंपल के रंग बदलने की रफ्तार के आधार पर व्यक्ति के वायरल लोड का अनुमान लगाया जाता है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang