नई दिल्ली, 18 जनवरी 2023 : देश-दुनिया में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है जहाँ चीन में 8 जनवरी को जीरो कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद से देश से आने-जाने वाले लोगों की संख्या 5 लाख पार कर चुकी है। जो कोविड पॉलिसी लागू होने के पहले वाले समय से 48% ज्यादा है। चीन के नेशनल इमिग्रेशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इसकी जानकारी दी है।
इधर, भारत में मंगलवार को जारी किए गए हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल 89 नए मामले सामने आए हैं। जो 2020 के बाद पिछले 2 सालों में सबसे कम हैं। इसके बाद देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2035 हो गई है। दिल्ली समेत 16 राज्यों में मंगलवार को कोरोना का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया।