रायपुर। निगम के सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग कार्यालय औऱ सदर काउंटर 31 मार्च तक 70 वार्डों के करदाता नागरिकों की सुविधा के लिये आम दिनों की तरह कार्यालययीन अवधि के दौरान खुले रहेंगे। करदाता नागरिक 31 मार्च की अंतिम देय तिथि तक अवकाश के दिन में भी अपने वार्ड से सम्बंधित जोन कार्यालय जाकर नगर निगम राजस्व विभाग को सम्पतिकर, यूजर चार्ज, निगम करों की भुगतान कर सकते हैं.