क्राइम
Chhattisgarh : रायपुर में पार्षद की गुंडागर्दी, साथियों के साथ युवक को पीटा, बीच बचाव करने आई मां को भी नहीं बख्शा


रायपुर : लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में पार्षद और साथियों का एक युवक से मारपीट का वीडियो सामने आया है।
RO-NO-12059/77
वायरल वीडियो में पार्षद कामरान अंसारी (सफेद कुर्ते ) में अपने साथियों के साथ युवक से बुरी तरह से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। बीच-बचाव करने आई युवक की मां को भी गुंडों ने नहीं बख्शा, इस घटना में युवक की मां को भी गंभीर चोटें आईं हैं।
स्थानीय युवक का साफ सफाई को लेकर पार्षद से विवाद हुआ था। वहीं पार्षद ने युवक पर गाली- गलौच करने का आरोप लगाया है। रायपुर के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में हुई इस मारपीट का मामला पुलिस थाने पहुंच गया है।



क्राइम
नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने वाले शख्स की दिनदहाड़े हत्या ; हमलावरों ने जारी किए वीडियो, उदयपुर में तनाव ; 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद


उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस शख्स ने 10 दिन पूर्व नूपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट लिखा था। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दो शख्स धारदार हथियार लेकर अपना जुल्म कबूल करते दिख रहे हैं। उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल ने 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट किया था। उन्हें उसी दिन से धमकी मिलने लगी थी।
RO-NO-12059/77
उदयपुर में तनाव ; 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
हालात पर काबू पाने के लिए उदयपुर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के साथ ही पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। घटना पर रोष जताते हुए स्थानीय लोग अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में हुए इस जघन्य हत्याकांड पर कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। यह कोई छोटी घटना नहीं है, जो हुआ वह किसी की कल्पना से परे है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
हमलावरों ने वारदात को अंजाम देते वक्त भी वीडियो बनाया और वारदात के बाद का वीडियो जारी किया
वीडियो में दो हमलावर हाथ में तलावर लेकर अपना जुल्म कबूल करते दिख रहे हैं। तलवार पर खून और चेहरे पर हंसी दिखाते हुए दो शख्स कहते हैं, ”मैं मोहम्मद रियाज अंसारी और मेरे दोस्त मोहम्मद भाई, उदयपुर में सर कलम कर दिया है।” धार्मिक नारा लगाते हुए कहते हैं, ”हम जिएंगे आपके लिए और मरेंगे आपके लिए।”
हमलवार आगे पीएम मोदी की हत्या की धमकी देते हुए कहता है, ”नरेंद्र मोदी सुन ले, आग तूने लगाई है और बुझाएंगे हम, इंसाअल्लाह मैं रब से दुआ करता हूं कि यह छुरा तेरी गर्दन तक भी जरूर पहुंचेगा। उदयपुर वालों नारा लगाओ गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा। दुआओं में याद रखना।”
घटना उदयपुर के मालदास स्ट्रीट में भूतमहल के पास की है। इसके बाद शहर में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद करवा दिए हैं और कलेक्ट्री के पास देहलीगेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वो हर पहलू की जांच कर रहे हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह मामला पहले भी एक बार थाने तक पहुंचा और पुलिस ने दोनों के बीच समझौत भी करवा दिया था। लेकिन, हिंसक प्रवृत्ति के आरोपी ने युवक के गले पर वार कर नृशंस हत्या कर दी। आरोपी उसे कई दिनों से धमकियां भी दे रहा था। पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुट गई हैआरोपी कपड़े सिलवाने के लिए नाप देने के बहाने पहुंचा और हमला कर दिया
आरोपी कपड़े सिलवाने के लिए नाप देने के बहाने पहुंचा और हमला कर दिया
धानमंडी थाना क्षेत्र में भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले कन्हैयालाल तेली (40) दुकान पर ही काम कर रहा था, तभी दोपहर करीब ढाई बजे दो बदमाश आए। कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में प्रवेश किया। कन्हैयालाल कुछ समझ पाता, उससे पहले ही बदमाशों ने उस पर चाकू व तलवार से हमला बोल दिया। आधा दर्जन से अधिक वार किए। कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई। संवेदनशील इलाका होने के कारण बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने शहर के अंदर चार दिवारी व आसपास बाजार बंद करवा दिए गए। पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से सबूत जुटाए।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की
घटना की सूचना मिलने के बाद शहर विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एसपी मनोज चौधरी से बातचीत की और आरोपियों को पकड़ने की अपील की।
परिजनों ने क्या कहा
परिजनों ने बताया कि कन्हैयालाल गोर्वधन विलास इलाके का रहने वाला था। 10 दिन पहले उसने नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके बाद से समुदाय विशेष के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। कन्हैयालाल लगातार धमकियों से परेशान था। 6 दिनों से उसने अपनी टेलर्स की दुकान भी नहीं खोली थी। उसे पुलिस को धमकियां देने वाले युवकों के बारे में नामजद रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने उसे थोड़े दिन संभलकर रहने का बोलकर गंभीर नहीं लिया।


क्राइम
CG : गौरेला-पेंड्रा मरवाही में तेज रफ्तार ट्रक ने गायों की झुंड को रौंदा, लापरवाह चालक के कारण 8 गाय की मौत, कई घायल


GPM : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क में गायों की झुड को रौंदा डाला। हादसे में ट्रक की चपेट में आने से 8 गायों की मौत हो गई। जबकि कई गायों को चोटें आई हैं। हादसे से लोगों में जबरदस्त गुस्सा है।
RO-NO-12059/77
मिली जानकारी के अनुसार हादसा बीती रात का बताया जा रहा है। कोटमी पुलिस चौकी के पथर्रा गांव की घटना है। बताया जा रहा है कि आरोपी ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सड़क में बैठे गायों की झुंड पर ट्रक चला दिया।
हादसे में गंभीर चोट लगने से 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई को गंभीर चोटें आई है। सुबह जब लोगों को इसके बारे में पता चला तो हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पशुपालक गायों का शव लेने पहुंचे हैं। पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


क्राइम
CG : दुर्ग जिला प्रशासन का अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, हाईवे के पास उरला में दो बिल्डरों के प्रोजेक्टर में तोड़ी गई बाउंड्रीवॉल


दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला प्रशासन और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की ज्वाइंट टीम ने नेशनल हाइवे पर मनोज राजपूत की अवैध प्लाटिंग के बाद दूसरी बड़ी कार्रवाई उरला में की। टीम ने यहां लगभग 3 एकड़ की जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे के निर्देश पर एसडीएम मुकेश रावटे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में जिला प्रशासन, निगम प्रशासन और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारियों को शामिल किया गया।
RO-NO-12059/77
एसडीएम पूरी टीम को लेकर शनिवार को उरला में नेशनल हाईवे के पास खसरा नंबर 782 और 783 में पहुंचे। यहां लगभग 3 एकड़ भूमि पर सुनील कुमार गुप्ता और हिमांशु अग्रवाल द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इन लोगों ने प्लाटिंग के लिए कोई ले-आउट भी पास नहीं कराया था। इसके बाद इनके खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटिंग के बनाए गए रोड रास्ता, नाली और बाउंड्री वाल को जेसीबी ढहा दिया गया।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
कार्रवाई करने पहुंचे एसडीएम मुकेश रावटे ने बताया कि अवैध प्लाटिंग के लिए जिला प्रशासन की टीम गठित की गई है। जहां जहां भी शिकायत मिल रही है वहां कार्रवाई की जा रही है। आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।


-
Career7 days ago
CG : कृष्णा पब्लिक स्कूल सुंदर नगर भिलाई में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन ; बच्चों ने बढ़-चढ़ कर किया योग ; देखिए तस्वीरें
-
राज्य एवं शहर5 days ago
CG में 3 दिन बंद रहेंगी शराब बिक्री, होटल-रेस्टॉरेंट में भी बेचने की अनुमति नहीं, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश ; जानिए कारण
-
देश-विदेश5 days ago
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 35 ट्रेनें अगले 15 दिन के लिए फिर रहेंगी रद्द, देखिए सूची
-
Special News5 days ago
छत्तीसगढ़ राज्य का भुइयां कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर मिला पुरस्कार : प्रतिष्ठित IMC डिजिटल अवार्ड्स 2021 से किया गया सम्मानित
-
क्राइम4 days ago
CG : भिलाई में मर्डर केस का खुलासा : रेप केस में फंसाने की धमकी दी तो युवकों ने पहले महिला से बनाया शारीरिक संबंध, फिर हत्या कर बोरे में डालकर गटर में फेंका
-
क्राइम4 days ago
Sidhu Moosewala Murder Case : 2021 में रची गई थी मूसेवाला की हत्या की साजिश, लॉरेंस बिश्नोई गैंग तीसरी कोशिश में हुआ सफल
-
क्राइम5 days ago
छत्तीसगढ़ की राजधानी में देर रात हत्या : तीन भाइयों ने दो लोगों को डंडे, पाइप से खूब पीटा, एक की मौत दूसरा जख्मी जख्मी
-
ज्योतिष5 days ago
राशिफल 23 जून : कन्या समेत इन राशि वालों को लग सकती है चोट, ये लोग गलत भाषा के प्रयोग से बचें