Tuesday, March 19, 2024

कंट्री न्यूज़ टुडे आपको आज रुबरू करवा रहा है रायपुर निवासी क्ले आर्ट मास्टर आर्यन माट्टा जिनकी उम्र महज 14 वर्ष है पर उन्होंने इस छोटी उम्र में भी कलाकृति की बड़ी बुलंदियों को प्राप्त करने मे सफलता पाई है।

 

रायपुर: श्रीमती सोनिया सिंह माता एवं पिता सुमित सिंह के सुपुत्र आर्यन जोकि होली क्रॉस कपा कक्षा 9 वी के मेधावी छात्र है पढ़ाई के बाद खाली समय में बचपन से ही प्रोफेशनल क्ले से अलग अलग कलाकृतियां पलक झपकते ही बना देते है जिनकी झलकियां आप यह देख पाएंगे।

उभरते हुए कलाकार आर्यन ने आगे कहा कि इस कलाकृति की प्रेरणा उन्हें उनकी माताजी जो कि एक सफल होटल व्यवसायी है और पिता जो कि कॉर्पोरेट कंपनी में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है निरंतर सहयोग एवं उत्साहवर्धन किया जिस वजह से वे आज इतनी निपुणता से अपनी कला को निखार दे पा रहे है।हमारे विशेष प्रतिनिधि के द्वारा आर्यन की बनाई हुई कलाकृति में से कुछ कलाकृति की छाया चित्र लिया गया जिसे पाठको के समक्ष पेश किया जा रहा है।

हमारे प्रतिनिधि द्वारा आर्यन से भविष्य की योजना के संबंध में पूछे जाने पर पर उन्होंने बताया कि वे निरंतर अपनी कलाकृति में निखार लाते रहेंगे और भविष्य में प्रोफेशनल स्टडी भी इसी दिशा में करेंगे और साथ ही अपनी कलाकृतियों को संझौ के रखने के लिए मिनी म्यूजियम की स्थापना करेंगे जिसे देख कर समाज के और भी बच्चे प्रोत्साहित हो सके और क्ले आर्ट को अन्य कलाकृतियों के तर्ज पर छत्तीसगढ़ के विभिन क्षेत्रीय अन्य कलाकृत्यों की तरह छत्तीसगढ़ जो कि कलाकृतियों का राज्य माना जाता है यह भी पहचान दिला सके।कंट्री न्यूज़ टुडे की पूरी टीम उनको इस कार्य में निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देता है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang