चीन, 13 जनवरी 2023 : चीन में कोरोना वायरस की पीक 2 से 3 महीने तक रहने की आशंका जताई जा रही है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के ही हेल्थ एक्सपर्ट जेंग गुआंग ने ऐसा दावा किया है। गुआंग के मुताबिक कोरोना वायरस अब वहां के गांव में भी हाहाकार मचाएगा। एक रिपोर्ट में उन्होंने लिखा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अभी तक शहर पर फोकस रखा गया है। अब समय आ गया है कि गांव की ओर भी ध्यान दिया जाए।
यह भी पढ़ें :-भारत ने श्रीलंका को दी 4 विकेट से मात ,किया वनडे सीरीज अपने नाम
एक्सपर्ट ने गांव में कोरोना के फैलने की वजह चीन में 21 जनवरी से शुरू होने वाली लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों को बताया है। इस समय लोग अपने गांव में जाकर समय बिताते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक शहरों के लोग कोरोना को गांव तक लेकर जाएंगे। वहां स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण हालात और भी खराब होंगे।