Friday, March 29, 2024

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना मामलों में उछाल, 2,364 नए केस मिले, 10 लोगों की मौत


National Desk : देश में आज कोरोना (Coronavirus Cases in India) के मामलों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,364 नए मामले सामने आए हैं, 2,582 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है.बता दें अब देश में कोरोना के कुल मामले 4,31,29,563 हो गए हैं.

वहीं देश में 15,419 एक्टिव केस हैं और मौतों का कुल आंकड़ा 5,24,303 पहुंच गया है. कोरोना से लोगों को बचाने के लिए पिछले 24 घंटे में 13,71,603 लोगों का वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) किया गया है, इसके साथ ही भारत में अब तक कुल वैक्सीनेशन की संख्या 1,91,79,96,905 पहुंच गई है. भारत में रिकवरी रेट 98.75% है. पिछले 24 घंटे में 228 एक्टिव केस कम हुए हैं.

वहीं कल कोरोना के 1,829 नए मामले सामने आए थे, जबकि 2,549 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 33 लोगों की मौत हुई थी. कल के मुकाबले आज 500 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.नए केसों में 29.2 फीसदी उछाल आया है.भारत में सबसे ज्यादा केस केरल में सामने आए हैं. वहीं, दिल्ली दूसरे नंबर पर है.केरल में कोरोना के 324 नए केस सामने आए हैं और 2 मरीजों की मौत हो गई. बीते दिन यहां देश में सबसे ज्यादा 29 लोगों की मौत हुई थी. वहीं केरल में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा 3.63% दर्ज किया गया. महाराष्ट्र में 266 मरीज सामने आए और 241 मरीज स्वस्थ हो गए. टेस्टिंग के मामले में महाराष्ट्र नंबर वन रहा. कल यहां 20,857 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. फिलहाल यहां 1,551 एक्टिव केस हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 129 कोरोना मामले सामने आए और 202 मरीज स्वस्थ्य हो गए.

दिल्ली में संक्रमण दर 2.13 फीसदी दर्ज

वहीं दिल्ली में कल कोरोना के 532 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 2.13 फीसदी दर्ज की गई. वहीं कल दिल्ली में कोरोना के 24989 टेस्ट किए गए और 767 मरीज ठीक हुए हैं. बता दें इस साल 13 जनवरी को महामारी की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गई थी. दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक थी और कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के कारण बड़े पैमाने पर फैली थी.

वहीं भारत में ही नहीं उत्तर कोरिया (नॉर्थ कोरिया) में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक सप्ताह के अंदर ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में यहां कोविड-19 के 262,270 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं उत्तर कोरिया के एंटी-वायरस मुख्यालय ने 24 घंटे में (बुधवार शाम 6 बजे तक) सिर्फ 1 मरीज की मौत की खबर दी है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang