Friday, April 19, 2024

लगातार चौथे दिन 40 हजार के पार कोरोना के नए मामले, एक्टिव मामलों में भी इजाफा


National Desk : भारत में कोरोना के मामलों ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। अचानक से नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। लगातार चौथे दिन देश में नए केसों की संख्या 40 हजार से अधिक दर्ज की गई है। हालांकि रोजाना सामने आने वाले केस में आधे से अधिक सिर्फ दो राज्यों- केरल और महाराष्ट्र से हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 44,643 नए मामलों की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि इनमें से करीब 22 हजार केरल में सामने आए हैं।

रिकवरी की बात करें तो बीते 24 घंटे में 41,096 मरीजों ने कोरोना महामारी को मात दी है। देश में रिकवरी रेट 97.36 प्रतिशत के करीब है। अभी तक भारत में कुल 3,10,15,844 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

हालांकि, एक्टिव केस जरूर राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्र की चिंता बढ़ाने वाली है। फिलहाल देश में 4,14,159 एक्टिव केस हैं, जो कि करीब 1.30 प्रतिशत है। बीते 11 दिनों के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो 2.72 प्रतिशत की दर से मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

कोरोना के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक 49.53 करोड़ खुराकें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दी जा चुकी हैं। इसके साथ-साथ टेस्टिंग क्षमता में भी इजाफा हुआ है। महामारी के सामने आने के बाद देश में अब तक कुल 47.65 करोड़ सैंपल की जांच की गई है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang