रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में होली के दिन कत्ल के बाद चाकूबाजी और अब मारपीट की वारदात हुई है. रायपुर के माना कैंप वार्ड नंबर 7 में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट के दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिससे युवक लहूलुहान हो गया है. गंभीर चोटें आई हैं. लाठी डंडों से पिटाई की गई है. माना थाना क्षेत्र का मामला है.
वहीं तेलीबांधा थाने इलाके में चाकूबाजी की वारदात हुई है. साई मंदिर चौक के पास चाकूबाजी की घटना घटी है. होली खेलने के दौरान चाकूबाजी हुई है. आरोपी गोलू यादव, साईं तेलगु और मोहन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.