Social Media Desk : सोशल मीडिया का दौर है, जहां आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो मनोरंजन के लिए होते हैं तो कुछ हमें सीख देकर जाती है। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल है, जिसमें एक कौवा अपनी चोंच के सहारे कूड़ा इकट्ठा कर रहा है और उसे कूड़ेदान में डाल रहा है।
कौवे ने इंसानों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, चोंच के सहारे कूड़ेदान में उठाकार रखा सारा कूड़ा, देखें VIDEO
Crows taught humans the lesson of cleanliness, kept all the garbage in the dustbin with the help of beak, see VIDEO#crow #virul #virulvideo
Source : Social Media pic.twitter.com/A8AlhyMavC
— COUNTRY NEWS TODAY (@Countrynewstday) April 4, 2021
भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने 38 सेकंड की क्लिप को ट्वीट किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उनके इस ट्वीट को जमकर लाइक्स और रिट्वीट मिले हैं। साथ ही लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक 14 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।