बंगलौर, रायपुर, दुर्ग : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कुल तीन खिलाड़ी का चयन बंगलोरे में आगामी इमर्जिंग प्लेयर टूर्नामेंट के लिए हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में विजय यादव का नाम भी शामिल है।
नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के बाद विजय का सिलेक्शन 10 जुलाई से 4 चार अगस्त तक बेंगलुरु में चल रहे अंडर 19 इमर्जिंग प्लेयर हाई परफॉर्मेंस कैंप में हुआ है। वहां हाई परफॉर्मेंस कैंप में भी उसकी प्रतिभा सामने आई। यही वजह है कि अब विजय अंडर 19 इमर्जिंग टूर्नामेंट के लिए वह सिलेक्ट हो गया है। राजेंद्र क्रिकेट एकेडमी भिलाई के हेड कोच राजेंद्र सिंह ने कहा कि विजय के चयन से भिलाई क्रिकेट गौरवान्वित है। विजय इमर्जिंग टूर्नामेंट में टीम B से खेलेगा। टूर्नामेंट 5 अगस्त से 31 अगस्त तक बेंगलुरु में होगा।

आपको बता दे की तीनो खिलाड़ी हाई परफॉरमेंस कैम्प में भी हिस्सा बने थे। सीएससीएस के सभी पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों को बेहतर परफॉरमेंस के लिए बधाई दी है।
विजय ने अंडर 19 कूच बिहार ट्राफी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया। बल्ले से 350 रन बनाए, और गेंदबाजी में 25 विकेट प्राप्त किए।
विजय ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जगह बनाई और जिसकी बदौलत अंडर 19 इमर्जिंग प्लेयर टूर्नामेंट जो की बैंगलोर होने वाला है, इनका नाम चयन हुआ और हाई परफॉमेंस कैंप जो 10 जुलाई से 4 अगस्त तक बैंगलोर में सम्पन्न हो रहा है जिसमें विजय सम्मिलित है।