महीने के शुरुआत में तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की है। सिलेंडर की कीमत में गिरावट
नई दिल्ली :आज से अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है। हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर और अन्य चीजों के दामों में बदलाव देखा जाता है। इस बार भी महीने के शुरुआत में तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की है। सिलेंडर की कीमत में गिरावट जुलाई में कीमत में आई बढ़ोतरी के बाद देखी जा रही है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अगस्त की सुबह कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कमी की है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए अब 1680 रुपये देने होंगे। पहले इसके लिए 1780 रुपये का भुगतान करना होता था। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया।
1 अगस्त से लागू हुई नई दर
कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई दर को 1 अगस्त से लागू कर दिया गया है। घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। इसके लिए राजधानी दिल्ली में पहले की ही तरह 1103 रुपये चुकाने होंगे। कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1780 रुपये से घटकर 1680 रुपये का रह गया है। कोलकाता में पहले के 1895.50 रुपये के मुकाबले अब 1802.50 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह मुंबई में पहले यह 1733.50 रुपये का मिलता था, जो कि अब 1640.50 रुपये का मिलेगा। चेन्नई में कीमत 1945.00 रुपये से घटकर 1852.50 रुपये रह गई है।
27 दिन बाद सिलेंडर की कीमत में कटौती
तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 27 दिन बाद कटौती की है। इससे पहले कंपनियों की तरफ से 4 जुलाई को 7 रुपये सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। जुलाई से पहले मार्च, अप्रैल, मई और जून में सिलेंडर के दाम नीचे आए थे। 1 मार्च 2023 को सिलेंडर की कीमत 2119.50 रुपये थी। उसके बाद अप्रैल में घटकर 2028 रुपये हुई, मई में यह 1856.50 रुपये और 1 जून को 1773 रुपये हो गई। लेकिन इसके बाद जुलाई में 7 रुपये की तेजी आई और सिलेंडर दिल्ली में 1780 रुपये का हो गया।
1 अगस्त के अनुसार मेट्रो सिटी में गैस सिलेंडर का रेट
दिल्ली—-1680 रुपये
कोलकाता—-1802.50 रुपये
मुंबई—-1640.50 रुपये
चेन्नई—-1852.50 रुपये