Wednesday, March 22, 2023

उज्जैन में गुजरात पासिंग कार में मिला शव: नरसिंह घाट के पास खड़ी थी गाड़ी, शराब की बोतल भी बरामद

उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) के महाकाल थाना (Mahakal Police Station) क्षेत्र में नरसिंह घाट के सामने कार में एक श्रद्धालु की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की। शव जिस गाडी में मिला वह गुजरात पासिंग की है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।दरअसल, महाकाल थाना पुलिस को सूचना मिली थी की गुजरात पासिंग ब्रेजा कार में एक व्यक्ति की लाश है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का कांच फोड़कर जांच की तो युवक की मौत हो चुकी थी। गाड़ी के अंदर एक गिलास और शराब की बोतल भी रखी हुई थी, इसके साथ ही पिछली सीट पर कुछ सामान पड़ा हुआ था। संभवत यह सामान दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि देर रात को कार की लाइट चालू थी। काफी देर तक गाड़ी की लाइट चालू रही। आज सुबह जानकारी लगी की गाड़ी के अंदर से एक लाश है। पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाकर मामले में जांच कराई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। महाकाल थाना पुलिस फिलहाल मृतक की शिनाख्ती के प्रयाश कर रही है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang