Thursday, April 18, 2024

निकल गई ना हीरोगिरीः कार में स्टंट करते रील्स बनाना युवक को पड़ा महंगा, SP ने चखाया मजा, थमाया चालान, देखें हुड़दंगई का VIDEO…

बिलासपुर. कार में स्टंट करते रील्स बनाना युवक को महंगा पड़ गया. वीडियो के वायरल होते ही एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने 10 हजार रुपए का चालान काटकर कार्रवाई की है. पुलिस अनूप के खिलाफ कार्रवाई कर उसके दोस्तों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

दरअसल कार में स्टंट करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसकी जानकारी एसपी संतोष सिंह को हुई, तो उन्होंने इसके जांच के निर्देश दिए. ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी नंबर CG-10 BK 9153 के मालिक तिफरा के विद्युत नगर निवासी अनुप डेविड को तलब किया. वह कार लेकर रविवार को ट्रैफिक थाने पहुंचा. उसकी कार में ब्लैक फिल्म भी लगी थी, जिसे थाने में ही उतरवाया गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 9 हजार 800 रुपए का चालान काटा गया. साथ ही युवक को नियमों का उल्लंघन नहीं करने की समझाइश भी दी गई.

पुलिस ने अनूप से पूछताछ की तो उसने बताया कि, दो दिन पहले वह अपने दोस्तों के साथ बिलासपुर-कोटा रोड घूमने गया था. इस दौरान कार की खिड़की से बाहर निकलकर वह स्टंट कर रहा था. दूसरी कार में उसका दोस्त भी इसी तरह से स्टंट कर रहा था और रील्स बना रहा था. जिसे उन्हें ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था. बहरहाल मामले में पुलिस अनूप के खिलाफ कार्रवाई कर उसके दोस्तों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang