उत्तर प्रदेश। आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में पिता व पुत्र की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी रसीद अहमद पुत्र मुस्तफा सरदहा बाजार में स्थित अपने मकान में रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय करते थे। बुधवार सुबह करीब आठ बजे वह अपने छोटे बेटे शोएब के साथ दुकान में थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और दुकान में घुसकर रसीद पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। बेटा जान बचाने के लिए दुकान के दूसरे हिस्से में निर्माणाधीन मकान की तरफ भागा तो बदमाशों ने उसे दौड़ा कर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई।
सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुरानी रंजिश में ही पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या की गई है।