Friday, March 29, 2024

CG में एक बार फिर से दर्जनों ट्रेनें रद्द : राजनांदगांव-कलमना रूट पर ऑटो सिगनलिंग के चलते 3 अगस्त तक गाडियां रहेंगी बाधित ; देखिए सूची

रायपुर : छत्तीसगढ़ में रेल यात्रा की योजना बना रहें यात्रियों के लिए ये खबर झटका देने वाली है। रेलवे ने यात्रियों की फिर मुसीबत बढ़ दी है। रेलवे ने अब फिर 28 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इस बार राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में ऑटो सिगनलिंग का काम होना है। इसके चलते 1 अगस्त से 3 अगस्त तक ट्रेनें प्रभावित रहेगी। वहीं गोंदिया एक्सप्रेस भी छत्तीसगढ़ नहीं आएगी। इसका परिचालन नागपुर तक ही होगा। इससे पहले भी 12 ट्रेनों को 21 से 24 जुलाई तक रद्द किया गया था।12

कैंसल होने वाली गाड़ियां

  • 1 और 2 अगस्त को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल
  • 1 और 2 अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल
  • 1 और 2 अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू
  • 1 और 2 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू 1 और 2 अगस्त को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर
  • 1 और 2 अगस्त को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस
  • 1 और 2 अगस्त को कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस
  • 1 और 2 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी
  • 2 और 3 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर
  • 2 और 3 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 1 अगस्त को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस
  • 2 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस
  • 2 और 3 अगस्त को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
  • 2 और 3 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 1 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस
  • 1 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस
  • 1 अगस्त को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12808 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस
  • 2 अगस्त को विशाखापटनम से छूटने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस
  • 1 अगस्त को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस
  • 3 अगस्त को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस
  • 1 अगस्त को अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
  • 2 अगस्त को कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
  • 1 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस
  • 4 अगस्त को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 1 अगस्त को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस
  • 2 अगस्त को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • 1 अगस्त को नांदेड़ छूटने वाली 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस
  • 3 अगस्त को छूटने वाली 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस

ये ट्रेनें नहीं जाएंगी गंतव्य तक

  • 1 अगस्त को मुंबई से छूटने वाली गाड़ी 12105 मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी।
  • 2 अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 12105 गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी।
  • 2 अगस्त को छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली गाड़ी 11039 छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी।
  • 3 अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई) एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही रवाना होगी ।
spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang