दुर्ग 17 जनवरी 2023: भिलाई निगम में भोजराम सिन्हा को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कार्यकारिणी का भी एलान कर दिया गया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो स्थानीय स्तर पर कई सीनियर नेताओं की अंदेखी की गई है। इससे बड़े खेमे में नाराजगी भी है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे के फीडबैक के आधार पर नामों की घोषणा की गई है।