Friday, March 29, 2024

गैस स्बसिडी के नाम पर उपभोगताओ को भीख दे रही है मोदी सरकार – कांग्रेस

दुर्ग : जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी जावेद खान ने भिलाई दुर्ग की लगभग सभी गैस एजेंसियों से पिछले तीन माह के स्बसिडी के आंकडे लेने के बाद मीडिया को जारी बयान मे बताया कि गैस सिलेंडर के दाम आज 766रु पंहुच चुके है जिसमे स्बसिडी वाले उपभोगताओं के खाते मे मात्र 61 रू की राशी पंहुच रही है इसका मतलब गैस सिलेंडर के दाम निरंतर बढ रहे हैं और स्बसिडी की राशी निरंतर कम होती जा रही है।

जावेद खान ने आगे कहा की डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांसफर के नाम पर स्बसिडी की राशी सीधे खाते मे पंहुचाने पर सन 2015 मे वहवाही लूटने वाली मोदी सरकार आज गैस स्बसिडी खत्म करने पर आमादा है इसलिए स्बसिडी के रूप मे 60 रु और उप्र जैसे राज्यो मे तो मात्र 34 रु की स्बसिडी उपभोगताओं को मिल रही है अप्रैल 2020 तक भिलाई दुर्ग मे 196 रू तक की स्बसिडी खाते मे आती थी जो कि निरंतर घटती और बढती रहती थी लेकिन अभी पिछले कुछ माह से मात्र 61 रू खाते मे आ रहे यह फ़िक्स राशी किस कैलकूलेशन के तहत उपभोगताओ के खाते मे आ रहे है इसका उत्तर गैस एजेंसियों के पास भी नही है यह तो केन्द्र सरकार ही बता सकती है की किस समीकरण के तहत 61 रू दिये जा रहे हैं।

उज्जवला योजना के अंतर्गत गरिबो को गैस कनेक्शन बांटने का दंभ भरने वाली मोदी सरकार ने गरिबो को केवल चुल्हा उपलब्ध करवाया था सिलेंडर के रिफीलिंग के पैसे आज भी गरीब के पास नही है क्योकी 766 रू का सिलेंडर गरीब आदमी नही खरीद सकता इसी तरह बेताहशा बढते हुए पेट्रोल डीजल के दाम गरीबो पर मोदी सरकार की चोट है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang