फैजाबाद 22 जनवरी 2023: अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यहां सुबह नौ बजकर चार मिनट पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि फैजाबाद से 79 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप 120 किलोमीटर नीचे गहराई में आया।
NCS ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि 22 जनवरी को 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। जिसका समय 09:04:44 IST, अक्षांश: 36.44, लंबाई: 70.89, गहराई: 120 किमी, स्थान: 79 किमी एसएसई फैजाबाद, अफगानिस्तान था।भूकंप 120 किलोमीटर की गहराई में, 36.44 के अक्षांश और 70.89 के देशांतर पर आया।