पिथौरागढ़ 22 जनवरी 2023: देवभूमि उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है. भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ के पास का बताया जा रहा है. रविवार सुबह करीब 8.58 बजे झटके महसूस किए गए.उत्तराखंड के जोशीमठ से लगे कई इलाकों में जमीन के दरकने का क्रम जारी है उत्तराखंड के जोशीमठ में पिछले दिनों से जारी जमीन दरकने की घटनाओं के बीच अब उत्तराखंड के लोग पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं.जोशीमठ त्रासदी के बाद उत्तराखंड के कई हिस्सों से भयानक तस्वीरें सामने आ आई थीं. ऋषिकेष से कुछ दूर, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, उत्तरकाशी भी बड़ी दरारों से अछूते नहीं रहे. इन सभी जगहों की स्थिति को लेकर भी डर हैकि कहीं आने वाले दिनों में हालत जोशीमठ जैसी ना हो जाए।
नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी के मुताबिक पिथौरागढ़ से 23 किमी 10 किमी की गहरायी में रविवार सुबह तकरीबन 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मेग्नीट्यूड मापी गई है। आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।