मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि कि ईडी ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि उन पर 538 करोड रुपए के बैंक घोटाले का आरोप लगा है । जिस वजह से प्रवर्तन निदेशालय ने उनके दिल्ली और मुंबई के कई ठिकानों पर छापेमारी की जहां आईडी ने जुलाई के महीने में नरेश गोयल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया था वही केनरा बैंक की शिकायत पर एड ने नरेश गोयल के खिलाफ यह मामला दर्ज किया।
प्रवर्तन निदेशालय ने जुलाई के महीने में भी मुंबई और दिल्ली में स्थित नरेश गोयल के आठ ठिकानों पर छापेमारी की थी जांच एजेंसी ने उन पर 538 करोड रुपए के कथित बैंक फ्रॉड के मामले में कार्यवाही की है अभी सीबीआई के इस मामले में जांच जारी है जहां एजेंसी के जरिए गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल एयरलाइन के डायरेक्टर रहे गौरांग आनंद शेट्टी साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ अफेयर दर्ज की गई थी।
नरेश गोयल पर लगा विश्वास घात का आरोप
केनरा बैंक ने आपराधिक साजिश और विश्वास घात करने पर नरेश गोयल पर आरोप लगाया। एड में 1 सितंबर शुक्रवार के दिन गोयल को पूछताछ के लिए बुलाया। जहां पूछताछ के बाद उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया इससे पहले भी दो बार एड के समक्ष पेश नहीं हुए थे और अब शनिवार के दिन उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। गोरकरने वाली बात तो यह है कि इस वक्त जेट एयरवेज की हालत सही रही थी । मगर पिछले महीने 31 जुलाई को जेट एयरवेज के लिए एक अच्छी खबर आई और खबर यह थी कि जेट एयरवेज का विमान फिर से उड़ान भर सकेगा जी हां डीजीसीए ने इसकी परमिशन दे दी है ।
2019 से ही जेट एयरवेज की उड़ाने बंद थी लेकिन 2 जून 2019 में एनसीएलटी ने एयरलाइन को दिवालिया घोषित कर दिया। जहां कर्ज में डूबे रहने के कारण कंपनी की हालत 17 अप्रैल 2019 में ग्राउंडेड हो गई थी। अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिरकार यह पूरा मामला है क्या तो आगे के लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों नरेश गोयल को गिरफ्तार किया गया है?
क्या है पूरा मामला?
सीबीआई की एफआईआर में कहा गया है की 23 नवंबर 2022 को केनरा बैंक के अधिकारियों ने जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल के साथ-साथ गौरांग आनंद शेट्टी और कई अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र और विश्वास घाट का आरोप लगाया था। जिससे केनरा बैंक को करीबन 538.62 करोड रुपए का नुकसान हुआ। लगभग 25 साल के ऑपरेशन के बाद अप्रैल 2019 में जेट एयरवेज बंद हो गई थी जेट एयरवेज भारी कर्ज में डूबी हुई थी। नरेश गोयल पर अप्रत्यक्ष रूप से विदेश में कई कंपनियों पर नजर रखने का आरोप है इन कंपनियों में कुछ ट्रांजैक्शन हेवन देश में भी है शुरुआती जांच में पता चला कि नरेश गोयल ने टैक्स बचाने के लिए घरेलू और विदेशी कंपनी के बीच कई संदिग्ध लेनदेन किए।