Thursday, June 1, 2023

ED RAID : Gurucharan Singh Hora के घर ED ने दी दबिश

प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापेमारी थमने का नाम नहीं ले रही है.

रायपुर। ईडी की भारी भरकम टीम ने अब से कुछ देर पहले तीन बड़े कारोबारियों के यहां दबिश दी है। ईडी ने होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के देवेंद्र नगर, मनदीप चावला के पंडरी और दीयालाल मेघजी के बैजनाथपारा में डीएम प्लाजा और डीएम वाटिका स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। इनके अलावा पद्मनाभ पुर दुर्ग में एक कारोबारी और एक सीए के यहां भी कार्रवाई की खबर है।

होरा के होटल ग्रैंड इम्पीरिया में सप्ताह भर पहले ही शराब घोटाले के किंग पिन कहे जा रहे अनवर ढेबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इस संबंध में ईडी ने होरा पुत्र से भी पूछताछ की थी और आज घर में दबिश दी ।दोनो होटल कारोबारियों होरा, मनदीप के यहां पूर्व में आयकर छापा मार चुकी है।

सूत्रों के अनुसार मनदीप चावला कृषि विभाग में बीज का बड़ा सप्लायर है विभाग में होने वाली खाद्य बीज समेत कई बड़े सप्लाई के ठेके चावला या उस से जुड़े लोगों को दिया जाता है वही दियालाल मेघा जी 7 सगे भाइयों का ग्रुप है जो खम्हारडीह नमन डीएम वाटिका में रहते हैं यह लोग नवा रायपुर सिंडिकेट बनाकर किसानों की जमीन खरीदते है

इसके साथ साथ प्रदेश में अब सीबीआई की भी दबिश होने की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है । इस टीम के कल रात रायपुर पहुंचने के बाद सीआरपीएफ बल मांगने की खबर है। ईडी कार्रवाई की खबर मीडिया में चल रही है. इससे जुड़ी जानकारी लगातार अपडेट की जा रही है

Tags : Gurcharan Singh Hora | ED Raid | ED Directorate | Anwar Dhebar | Mandeep Chawla 

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang