Friday, April 19, 2024

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह की यात्रा से भारत-मिस्त्र के बीच मजबूत होंगे संबंध- विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली 21 जनवरी 2023: भारत और मिस्र के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के इस महत्वपूर्ण अवसर पर जश्न मनाने के लिए मिस्र के राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी  इस बार गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि होंगे.विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की अगले सप्ताह भारत की तीन दिवसीय यात्रा से दोनों देशों के बीच साझेदारी को और गहरा करने की उम्मीद है।

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी 24 से 26 जनवरी तक भारत दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक बातचीत करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति अब्देल फतह गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे और कारोबारी समुदाय के साथ बातचीत भी करेंगे। पीएम मोदी और राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के बीच 25 जनवरी को बातचीत होगी। इस दौरान भारत और मिस्र के बीच कृषि, साइबरस्पेस और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए लगभग आधा दर्जन समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang