Wednesday, May 31, 2023

BIG BREAKING : शराब और होटल कारोबारी पप्पू ढिल्लन गिरफ्तार,ईडी ने किया गिरफ्तार,शराब घोटाले से है कनेक्‍शन,स्‍पेशल कोर्ट में किया पेश

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज भिलाई के होटल और पुराने शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। उस पर शराब घोटाले के साथ ही ड्रॉन केमरे से ईडी की जासूसी करने का आरोप है।

इससे पहले शराब घोटाले के आरोपित अनवर ढेबर की चार दिन की रिमांड पूरी होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। ईडी ने विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए पांच दिन की रिमांड बढ़ा दी है। अनवर ने कोर्ट में ईडी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

इधर, ईडी ने होटल कारोबारी नीतीश पुरोहित को भी कोर्ट में पेश किया। जहां पुरोहित की तबीयत बिड़गने पर कोर्ट ने अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए। होटल गिरिराज के संचालक पुरोहित को एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है।

# Enforcement Directorate # Chhattisgarh Liquor scam # Pappu Dhillon #
spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang