10 संभागों के कमिश्नर एवं आईजी के साथ बैठक होगी
रवीन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार विशेष कवर एनवलप, स्वीप कैलेंडर का अनावरण और मतदाता जागरुकता गीत जारी करेंगे साथ ही युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण भी होगा। 5 सितंबर को सभी 52 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, SP और सभी 10 संभागों के कमिश्नर एवं आईजी के साथ बैठक होगी। 6 सितंबर को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, DGP सुधीर सक्सेना और विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ बैठक करेंगे। निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल के साथ आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का दल चुनावी तैयारियों की करेगा समीक्षा।
चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी
आज सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होगी बैठक। बैठक में चुनावी प्रेजेंटेशन और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। शाम को आयोग एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग करेगा। मीटिंग में चुनावी प्रक्रियाओं के पालन के संबंध में विचार किए जाएंगे। आयोग स्वीप कैलेंडर को भी लॉन्च करेगा।