Wednesday, September 27, 2023

निर्वाचन आयोग की चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर…मध्य प्रदेश के दौरे पर भारत निर्वाचन आयोग की टीम

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा निर्वाचन आयोग। सभी व्यवस्थाओं की रिपोर्ट ली जाएगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नेतृत्व में 4 से 6 सितंबर तक भोपाल दौरे पर भारत निर्वाचन आयोग का दल। आज कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और एनफोर्समेंट एजेंसियों तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक होगी।

 

10 संभागों के कमिश्नर एवं आईजी के साथ बैठक होगी

रवीन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार विशेष कवर एनवलप, स्वीप कैलेंडर का अनावरण और मतदाता जागरुकता गीत जारी करेंगे साथ ही युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण भी होगा। 5 सितंबर को सभी 52 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, SP और सभी 10 संभागों के कमिश्नर एवं आईजी के साथ बैठक होगी। 6 सितंबर को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, DGP सुधीर सक्सेना और विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ बैठक करेंगे। निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल के साथ आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का दल चुनावी तैयारियों की करेगा समीक्षा।

 

चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी

आज सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होगी बैठक। बैठक में चुनावी प्रेजेंटेशन और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। शाम को आयोग एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग करेगा। मीटिंग में चुनावी प्रक्रियाओं के पालन के संबंध में विचार किए जाएंगे। आयोग स्वीप कैलेंडर को भी लॉन्च करेगा।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang