Wednesday, November 29, 2023

रेव पार्टी में फंसे एल्विश यादव, सांप के जहर और विदेशी लड़कियों के इस्तेमाल का लगा आरोप, केस दर्ज

Elvish Yadav: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विजेता और जाने-माने यूट्यूबर एल्विश यादव की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं. एल्विश का खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज हुआ है. यूट्यूबर पर रेव पार्टी करने का आरोप लगा है. दर्ज हुए FIR के मुताबिक, यूट्यूबर पर जहरीले सांपो की तस्करी करने का आरोप लगा है. पुलिस के अनुसार, इस रेव पार्टी में न सिर्फ सांप के जहर का इस्तेमाल किया जा रहा था बल्कि विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती थीं. पुलिस ने इस मामले में एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

तस्कर ने लिया एल्विश का नाम 

एसीपी 3 नोएडा सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि एल्विश यादव के खिलाफ वन विभाग और बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था people for animals india ने एक कोबरा सांप को एक तस्कर के साथ पकड़ा था. पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने बताया कि इन तरह के सांप नोएडा में एल्विस यादव समेत कई यूटूबर करते हैं. इस तरह के सांप और उसके वेनोम का इस्तेमाल वीडियो शूट और रेव पार्टी के लिए किया जाता है. इसमें विदेशी युवतियां भी शामिल होती हैं.

जिंदा सांप हुए बरामद

पुलिस की स्टिंग ऑपरेशन में फंसे आरोपियों के कब्जे से 20ml जहर और 9 जिंदा (5 कोबरा, 1 अजगर, 2 दो दुमुही सांप और 1 रेट स्नेक) सांप बरामद हुए हैं. इन सांप के जहर के इस्तेमाल पार्टी में नशे के लिए किया जाता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एल्विश यादव और अन्य आरोपियों के खिसाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और IPC की धारा 120-B के तहत केस दर्ज किया गया है.

एल्विश के रिएक्शन का इंतजार 

एल्विश यादव यूट्यूब की दुनिया का एक जाना-माना चेहरा हैं. हाल ही में यूट्यूबर सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 का हिस्सा भी बने थे. एल्विश की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं, लेकिन वो अक्सर विवादों में भी घिरे हुए नजर आते हैं. कुछ दिनों पहले भी एक अंजान शख्स ने एल्विश से रंगदारी मांगी थी. हालांकि, वो पकड़ा गया था. वहीं, अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए लोग एल्विश या उनकी टीम के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं. एल्विश की तरफ के इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang