Friday, June 2, 2023

Baba Siddique की इफ्तार पार्टी में उमड़ा पूरा बॉलीवुड, सलमान खान समेत कई दिग्गज हुए शामिल …

मुंबई में Baba Siddique की हर साल की तरह इस साल भी इफ्तार पार्टी हुई है. इस पार्टी में बॉलिवुड उमड़ पड़ा था. पार्टी में सलमान खान जैसे दिग्गज एक्टर से शिरकत की है. वहीं कुछ ऐसे नए सेलेब्रिटी भी नजर आए जो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. आइए देखिए कुछ चुनीदा वीडियो जिसमें कई एक्टर और एक्ट्रेस ने फोटो शूट कराया है.

Baba Siddique की इफ्तार पार्टी मे उस समय माहौल बन गया, जब बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान वहां पहुंचे. सल्लु भी ब्लैक कलर के ड्रेस में नजर आए सभी ने सलमान खान के पार्टी में पहुंचते ही उन्हें स्पेशल अटेंडेंस दिए. इस दौरान सलमान ने हाथ हिला हर अभिवादन किया और फोटोशूट करते हुए आगे बढ़ गए.

सलमान खान के अलावा उनकी फिल्म से डेब्यू करने वाली श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी काफी लाइमलाइट में रही. वह भी ग्रे कलर के लहंगा चोली पहन कर पहुंची थी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी.

कपिल शर्मा भी आए नजर

हाल ही में बॉलीवुड फिल्में से अपनी अलग पहचान बनाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा इफ्तार पार्टी में आए थे. कपिल शर्मा ने कैजुअल ड्रेस पहना हुआ था. कपिल के अलावा भारती सिंह भी अपनी बहन के साथ पहुंची थीं. दोनों ने क्रीम कलर का घरारा पहना हुआ था, इस दौरान भारती काफी अच्छी लग रही थी.इनके अलावा इफ्तार पार्टी में उर्मिला मातोंडकर भी नजर आईं उन्होंने भी शरारा पहन कर खुद को अलग लुक दिया था. पार्टी में इमरान हाशमी कुर्ते पैजामे में नजर आए. इसके अलावा सुनील शेट्टी, नेहा धूपिया, सना खान समेत कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस पार्टी में नजर आए थे.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang