Friday, March 29, 2024

आज रिटायर होंगे EOW और ACB के चीफ IPS डीएम अवस्थी, तीन साल तक छत्तीसगढ़ के रहे हैं DGP

रायपुर. छत्तीसगढ़ कैडर 1986 बैच के आईपीएस डीएम अवस्थी आज रिटायर होंगे. वर्तमान में डीएम अवस्थी ईओडब्ल्यू और एसीबी के चीफ हैं. इसके पूर्व 2018 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें पुलिस महानिदेशक प्रदेश के डीजीपी का कमान सौपी था. आईपीएस अवस्थी करीब 3 साल डीजीपी के पद पर रहे. इसके बाद पुलिस अकादमी के डायरेक्टर बनाए गए.

बता दें कि 3 महीने पहले उन्हें ईओडब्ल्यू और एसीबी का चीफ बनाया गया था. 17 मार्च को राज्य मंत्री मंडल कैबिनेट ने पीएचक्यू में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी OSD का नवीन पद स्थाई रूप से 1 साल की अवधि के लिए नियमित किए जाने का निर्णय लिया था.

प्रशासनिक हलकों से इस बात की चर्चा है कि यह पद अवस्थी की रिटायरमेंट को देखते हुए सृजित किया गया है. 31 मार्च को रिटायरमेंट के साथ ही उनके स्थान पर नए इओडब्ल्यू व एसीबी चीफ के रूप में किसी नए आईपीएस की नियुक्ति हो सकती है. जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल को डीएम अवस्थी पुराने पद से मुक्त होकर नए पद पर जॉइनिंग दे सकते हैं.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang