Country News Today Exclusive
वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाना बहुत जरूरी, लापरवाही पड़ेगी भारी : मुंह ना ढंककर पूरा शरीर ढंकने की नौबत ना लाए


- हमारी सजगता यही है…मास्क लगाएं और कोरोना वैक्सीन भी
- कोरोना लगातार बढ़ रहा है, वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाना बहुत जरूरी है
रायपुर : कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर देश को उसी स्थिति में ला दिया है जहां हम एक साल पहले थे। कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा तूफानी है। शहर-राज्यों से लेकर पूरा देश कोरोना संक्रमण के नए चिंताजनक रिकॉर्ड बना रहा है। तब जबकि सबको पता है कि मास्क लगाए रखने और दो गज की दूरी बनाए रखने से ही कोरोना की चेन टूट सकती है। ये काबू में आ सकता है।
संक्रमण के आंकड़ों के साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े भी अपडेट हो रहे हैं। वैक्सीन आने के बाद लोगों में अलग तरह की बेफिक्री नजर आ रही है। लोग जैसे मान बैठे हैं कि वैक्सीन लगने के बाद संक्रमण नहीं होगा। डब्लूएचओ सहित सभी एक्सपर्ट बार-बार बता रहे हैं कि संक्रमण के इस दौर में बेफिक्री बहुत खतरनाक है। जब-जब मास्क-दूरी का नियम टूटा है, कोरोना फैला है। कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। परिजन अपने प्रियजन की अंत्येष्टि नहीं कर पा रहे हैं। जो संक्रमित हुआ, वो सबसे दूर अस्पतालों में भर्ती है या घर के एक कमरे में सिमटा हुआ है।



Country News Today Exclusive
CNT Exclusive : दुर्ग में शिवनाथ का विकराल रूप : बारिश से बाढ़ के हालत ; शहर के इस फोटोग्राफर के द्वारा ड्रोन से लिए गए तस्वीरों में देखिए मंजर


दुर्ग : “शिवनाथ” अगर आप दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते है तो ये नाम आप लोगो ने जरूर सुना होगा। जी हा, आज हम बाबा भोले के नाम पर पावन नदी शिवनाथ के बारे में बात कर रहें है। जो की महानदी की मुख्य सहायक नदियों में से एक है। छत्तीसगढ़ में लगातर हो रहे बारिश से शिवनाथ नदी उफान पर है, नदी से लगे इलाको में बाढ़ के हालत है। आज हम आपको शिवनाथ नदी के विकराल रूप का ड्रोन से लिए गए तस्वीरें दिखाएंगे एवं कुछ अनसुनी खास बाते बताएंगे।
ट्विटर में देखिए तस्वीरे और पेज को फॉलो जरूर करें ;
CNT Exclusive : दुर्ग में शिवनाथ का विकराल रूप : बारिश से बाढ़ के हालत ; शहर के इस फोटोग्राफर के द्वारा ड्रोन से लिए गए तस्वीरों में देखिए मंजर
Special Report by @m_labhesh
Photos Credit VEDANT SHARMA #chhattisgarh #countrynewstoday #chhattisgarhtalent #shivnath #durg #flood pic.twitter.com/DaVO4vbSGO— COUNTRY NEWS TODAY (@Countrynewstday) August 11, 2022
इंस्टाग्राम में देखिए तस्वीरे और पेज को फॉलो जरूर करें :
View this post on Instagram
फेसबुक में तस्वीरे देखने के लिए यहां क्लिक करें और पेज को लाइक और फॉलो जरूर करें (Click Here)
ये तस्वीर दुर्ग शहर के टैलेंटेड फोटोग्राफर वेदांत शर्मा ने ड्रोन के द्वारा खींची हैं।
शिवनाथ नदी से जुड़ी खास बातें...
शिवनाथ नदी महानदी की सबसे लंबी सहायक नदी है, जो भारत के छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा जिले के चंगोरी में मिलती है। इसका कुल कोर्स 290 किलोमीटर (180 मील) है। यह नाम हिंदू धर्म में भगवान शिव का है।
शिवनाथ नदी कहा से हुई उत्पन्न ?
शिवनाथ नदी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के गोदरी गाँव से उत्पन्न होती है और 300 किलोमीटर उत्तर पूर्व की ओर बहती है। छत्तीसगढ़ में शिवरीनारायण शहर के पास महानदी नदी में मिल जाता है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी डिवीजन में समुद्र तल से 624 मीटर (2,047 फीट) ऊपर पानाबारस हिल से शिवनाथ बहते हुए आती है।


Country News Today Exclusive
दिल्ली : मोतीलाल नेहरू कॉलेज के Enactus ने प्रोजेक्ट DESI के तहत, 1200 से ज्यादा श्वानों का नसबंदी और टीकाकरण कराया ; पढ़िए CNT के साथ उनकी खाश बातचीत


नई दिल्ली : मोतीलाल नेहरू कॉलेज नई दिल्ली के सामाजिक संगठन ‘ENACTUS’ ने एक पहल के तहत प्रोजेक्ट ‘DESI’ की शुरूआत की। Enactus MLNC ने इसमें परिसर के आसपास श्वान की नसबंदी, टीकाकरण और उन्हें खाना खिलाने का जिम्मा उठाया हैं। बेजुबान जानवरों की सुरक्षा और जरूरतों को लेकर वे सब बहुत चिंतित हैं।
भारत 🇮🇳 और दुनिया 🌍 भर से ब्रेकिंग न्यूज़ 🗞️ और नवीनतम 🆕️ अपडेट अपने मोबाइल 📲 में पाने के लिए कंट्री न्यूज टुडे के 🔗Whatsapp Group से जुड़े। Click Here
कंट्री न्यूज टुडे के साथ Enactus MLNC ने एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया की – पशु कल्याण सदैव ही Enactus MLNC का मूल सिद्धांत रहा है। हम इस विचार को सत्य मानते हैं कि पशुओं की भलाई के सभी पहलुओं पर गौर करना हमारी जिम्मेदारी है, जिसमें भोजन, आश्रय, बीमारी की रोकथाम और उपचार, तथा जानवरों की समग्र देखभाल शामिल है।
शुरू से ही हम मानव-पशु संबंधों में सकारात्मक बदलाव लाने की पूरी कोशिश करते रहे हैं और हमारी संस्थापक परियोजना, प्रोजेक्ट देसी, उसी लक्ष्य को पूरा करती है।
2014 में, Enactus MLNC ने पशु कल्याण के लिए प्रोजेक्ट DESI शुरू किया। DESI का मतलब है (Duty To Empathise Sterilise and Immunise) अर्थात् दिल्ली के आवारा कुत्तों को सहानुभूति प्रदान करना, उनकी नसबंदी करवाना और उनका टीकाकरण करवाना Enactus MLNC का लक्ष्य है। भारत में आवारा कुत्तों की एक बड़ी आबादी है। यहां 30 मिलियन से ज्यादा आवारा कुत्ते रहते है, और उनके साथ अक्सर लोगों द्वारा दुर्व्यवहार करते देखा जाता है। आज भी देश का एक बड़ा वर्ग जानवरों के साथ अमानवीय व्यवहार करता है। एक ऐसे देश में जहां कुछ जानवरों को देवताओं के समान सम्मान दिया जाता है, वहीं दूसरों को इमारतों से फेंक दिया जाता है, गाड़ी से कुचल दिया जाता हैं तथा मनोरंजन के लिए विभिन्न तरीकों से अत्याचार किया जाता है।
View this post on Instagram
प्रोजेक्ट DESI के माध्यम से, हम आवारा कुत्तों की अधिक आबादी, रेबीज, कुत्तों में आक्रामकता और बहुत कुछ ऐसे मुद्दों पर अंकुश लगाने का उद्देश्य रखते हैं। अब तक हमने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में नियमित अभियान चलाकर 1200 से अधिक कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण सफलतापूर्वक किया है।
हमने अपने कार्य क्षेत्र में विस्तार किया है और अब मेरठ, मुजफ्फरनगर, मोदीनगर, गाजियाबाद और नोएडा में भी काम कर रहे हैं, जहां हमने 300 से अधिक कुत्तों का टीकाकरण और नसबंदी करवाई है। प्रोजेक्ट DESI पशु कल्याण के बारे में लोगों को शिक्षा और जागरूकता की दिशा में भी प्रमुख रूप से काम करता है, क्योंकि हम मानते हैं कि ज्ञान और जागरूकता एक बड़े बदलाव की कुंजी है।
हमने रेबीज, कुत्ते के काटने और समग्र मानव-पशु कल्याण जैसे गंभीर मुद्दों पर 1,20,000+ लोगों को प्रभावी ढंग से शिक्षित और जागरूक किया है। प्रोजेक्ट DESI के प्रयासों की कई संगठनों द्वारा प्रशंसा की गई है, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित फंडिंग संगठन, द पोलिनेशन प्रोजेक्ट से एक उदार अनुदान भी शामिल है। उनकी मदद से हम दिल्ली एनसीआर में अधिक से अधिक कुत्तों की नसबंदी कराने में सक्षम हैं।
अफवाहों के कारण कोरोना संक्रमण के दौरान कुत्तों पर पड़ा बुरा असर
जैसे-जैसे महामारी विभिन्न घातक मुद्दों जैसे बेरोजगारी, मृत्यु दर में वृद्धि आदि का एक बड़ा और एकमात्र कारण बन गई, वायरस उन लोगों को भी प्रभावित कर रहा था जिनके पास आवाज नहीं थी। अपने भोजन का एकमात्र स्रोत खोने के कारण, कई आवारा जानवर भूख से मर गए और उसी के कारण मृत्यु हो गई।
Enactus MLNC के सभी टीम के सदस्य हमारे साथी प्राणियों के प्रति समर्पित हैं, और महामारी के दौरान, हमने दूर से ही अधिक से अधिक कुत्तों तक पहुंचना सुनिश्चित किया, जो अब दैनिक आधार पर कम से कम 200 कुत्तों को खिलाने में मदद करता है। विभिन्न अफवाहों के कारण जानवरों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया, जिसमें कहा गया था कि वायरस जानवरों के माध्यम से प्रसारित किया जा सकता है।
View this post on Instagram
इस तरह की अफवाहों के कारण कई परिवारों ने अपने कुत्तों को बीच में ही छोड़ दिया। जानवरों ने किस हद तक पीड़ित किया, यह महसूस करके हम चुप नहीं रह सके। इसलिए, हम देसीक्लब के विचार के साथ आए, जो प्रोजेक्ट DESI के समानुभूति वाले हिस्से को पूरा करता है। देसी क्लब उन्हें बचाने और आवारा कुत्तों को गोद लेने की दिशा में भी काम करता है। अब तक, हमने 150 बेघर कुत्तों को गोद लिया है और 40 जानवरों को बचाया है।
महात्मा गांधी ने एक बार कहा था कि “किसी राष्ट्र की महानता और उसकी नैतिक प्रगति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके जानवरों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है।” हम, Enactus MLNC में, इस आदर्श वाक्य पर विश्वास करते हैं और जीते हैं। हमारा उद्देश्य लोगों में इन जानवरों के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की भावना जगाकर आवारा पशुओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाना है।
Enactus MLNC के अध्यक्ष श्री आर्यनमन चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में, हमने इस संगठन के तहत सभी परियोजनाओं के लिए बड़ी सफलता हासिल की है।
Enactus MLNC के प्रत्येक सदस्य के लिए, पशु कल्याण का बहुत महत्व है। प्रोजेक्ट DESI ने मानव-पशु संबंधों की बेहतरी की दिशा में ईमानदारी से काम किया है, हमने एक लंबा सफर तय किया है और हमने जितना सोचा था उससे कहीं अधिक हासिल किया है। लेकिन, हम और भी अधिक बेजुबान प्राणियों तक पहुंचना और उनकी मदद करना चाहते हैं और इसके लिए हम सभी को प्रोत्साहित करते हैं कि वे आगे आएं और एक कुत्ते को खिलाने जितना काम करके इस नेक काम में मदद करें।
मोतीलाल नेहरू कॉलेज नई दिल्ली के ENACTUS की टीम ने कंट्री न्यूज़ टुडे और श्री लाभेश घोष जी को अपने माध्यम से प्रोजेक्ट DESI के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आभार व्यक्त किया हैं।
(परियोजना DESI की प्रमुख, राधिका से अधिक जानकारी के लिए 9818962494 पर संपर्क किया जा सकता है।)
कंट्री न्यूज़ टुडे मोतीलाल नेहरू कॉलेज नई दिल्ली के ENACTUS द्वारा संचालित की जा रही प्रोजेक्ट DESI की सराहना करता है और सभी लोगों से निवेदन करता है कि आवारा कुत्तों को अपनी क्षमता के अनुसार जरूर खाना खिलाए, सहारा दे, मदद करें और अडॉप्ट करें।
नोट : ये खबर Sponsored नहीं है, केवल सूचना और जागरूकता और पशु भलाई के उद्देश्य से इस खबर को प्रकाशित किया गया है। ये खबर के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया गया है। कंट्री न्यूज टुडे किसी भी लेनदेन के न ही प्रत्सोहित करता है न ही किसी भी तरीके के लेनदेन के लिए जिम्मेदार हैं।


Country News Today Exclusive
SRH के शशांक सिंह के अलावा ; CG के बिलासपुर का यह खिलाड़ी इस साल IPL से है जुड़ा, परिवेश धर सपोर्ट प्लेयर के तौर पर MI के साथ


Sports Desk, Special Report by Labhesh Ghosh : आज हम आपको छत्तीसगढ़ के ऐसे दो क्रिकेटर के बारे में बताएंगे जो इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से जुड़े हुए हैं। जी हां, शायद आपको यह सुनकर हैरानी होगी पर ये बिलकुल सही है। आइए जानते है विस्तार से। इस खबर के पीछे हमारा उद्देश्य यह है की छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की प्रतिभा हुनर एवं उनके उपलब्धियों को प्लेटफार्म देना और आप सब प्रिय पाठकों के सामने प्रस्तुत करना ताकि आप भी गौरवान्वित हो जाए।
पहला नाम आता है शशांक सिंह का जो इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के ओर से मैच भी खेल चुके है। शशांक सिंह को SRH ने बेस प्राइस में खरीदा था। दूसरा नाम है परिवेश धर का बिलासपुर के क्रिकेटर परिवेश धर को मुंबई इंडियन के फाइनल ट्रायल के लिए बुलावा आया था। पहले दौर के ट्रायल में सफल होने के बाद परिवेश ने 23 दिसंबर 2021 को फाइनल ट्रायल दिया था। इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियन टीम के साथ सपोर्ट प्लेयर के तौर पर पूरे सीजन के लिए रखा गया हैं।
कौन है शशांक सिंह
शशांक सिंह का जन्म 21 नवंबर 1991 को हुआ था। वह एक भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं जो छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपनी लिस्ट ए में पदार्पण 10 दिसंबर 2015 को विजय हजारे ट्रॉफी 2015-16 में किया। फरवरी 2017 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 10 लाख में खरीदा था।
फिलहाल वे 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहें है। केन विलियमसन की टीम से उनको अब तक 2 मैच खेलने का मौका मिला है।
उसके बाद उन्हें खिलाड़ी की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स द्वारा 2019 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए खरीदा गया था। उन्होंने 9 दिसंबर 2019 को छत्तीसगढ़ के लिए 2019–20 रणजी ट्रॉफी सीज़न में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया। इसके पहले वे मुंबई और पुदुचेरी के लिए भी लिस्ट ए क्रिकेट खेल चुके हैं।
यहां क्लिक कर जानें शशांक का करियर स्टेटिस्टिक
कौन है परिवेश धर
बिलासपुर के क्रिकेटर परिवेश धर को मुंबई इंडियन के फाइनल ट्रायल के लिए बुलावा आया था। पहले दौर के ट्रायल में सफल होने के बाद परिवेश ने 23 दिसंबर 2021 को फाइनल ट्रायल दिया था। जिसके बाद उन्हें सपोर्ट प्लेयर (नेट बॉलर) के रूप में टीम के साथ रख कर आगे आने वाले सीजन के लिए तैयार किया जा रहा हैं। परिवेश अब बड़े-बड़े इंटरनेशनल खिलाडियों के बीच रहे कर इंटरनेशनल लेवल के क्रिकेट का तजुर्बा ले सिख रहें हैं।
परिवेश धर (जन्म 16 मार्च 2000) एक भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के लिए 16 जनवरी 2021 को अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया था।
यहां क्लिक कर जानें परिवेश का करियर स्टेटिस्टिक
मुंबई इंडियंस के फाइनल ट्रायल के वक्त छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के तत्कालीन सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया था कि परिवेश धर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह बेहतर बल्लेबाजी के साथ ही अच्छे बॉलर भी हैं। परिवेश छत्तीसगढ़ टीम से अंडर 25 में खेल रहा है। सय्यद मुश्ताक अली रणजी टी-20 में भी खेल चुका है।
29 और 30 नवंबर 2021 को परिवेश धर के साथ ही शुभम सिंह को मुंबई इंडियंस टीम में ट्रायल के लिए बुलाया गया था। उस दौर में शुभम और परिवेश दोनों ने ट्रायल दिया था। पहले दौर के प्रदर्शन के बाद अब परिवेश धर को फाइनल ट्रायल के लिए बुलाया गया था।


-
Special News6 days ago
आकर्षी कश्यप ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखाया खेल भावना ; पाक खिलाड़ी चोटिल हुर्ह तो दिलासा देते दिखी छत्तीसगढ़ की बेटी ; देखिए वीडियो
-
दुखद6 days ago
बिग ब्रेकिंग : CG में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 झुलसे ; पामगढ़ में 23 भेड़ों की भी मौत
-
CORONA VIRUS6 days ago
CG Covid Update : 493 नए केस मिले, 631 हुए स्वस्थ, 4 संक्रमितो ने गवाई जान ; दुर्ग में सबसे ज्यादा नए मरीज मिले ; देखिए
-
राजनीति7 days ago
Chhattisgarh में ED के छापे से Politics गरमाई : मुख्यमंत्री भूपेश ने उठाए कई सवाल, पूर्व CM रमन ने किया पलटवार ; पढ़िए
-
Career4 days ago
छत्तीसगढ़ : वंदे मातरम से गूंजा मीडिया गुरुकुल ; आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन
-
ज्योतिष3 days ago
राशिफल 10 अगस्त : कन्या समेत इन राशियों के लोग कलह से बचें, ये लोग पास रखें पीली वस्तु
-
राज्य एवं शहर4 days ago
छत्तीसगढ़ : स्वाइन फ्लू से 4 साल की बच्ची की मौत, फेफड़ों ने काम करना कर दिया था बंद ; जानिए लक्षण
-
देश-विदेश6 days ago
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश ; महामहिम द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई, मोदी से कई मुद्दों पर की चर्चा