Saturday, September 30, 2023

नकली गुड नाइट मॉस्किटो प्रोडक्ट:कंपनी संचालक की शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई; आरोपी गिरफ्तार

भिलाई में छावनी थाना अंतर्गत एक व्यक्ति नकली गुड नाइट लिक्विड गोल्ड फ्लैक मॉस्किटो प्रोडक्ट बना रहा था। कंपनी के संचालक ने इसकी शिकायत दुर्ग पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

छावनी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उनके पास मैसर्स गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड फिरोजशाह नगर ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे विखरोली ईस्ट के अधिकृत आवेदक चेतन रेगे ने मामले की शिकायत की थी। रेगे ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में गोदरेज कंज्यूमर के उत्पाद गोदरेज गुड नाइट लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर गोल्ड फ्लैक का हुबहू नकली प्रोडक्ट बनाया जा रहा है। उसने यह भी बताया कि लिंक रोड कैंप 2 स्थित आरती ट्रेडर्स और अजीत जनरल स्टोर सहित अन्य संचालकों द्वारा नकली माल बेचा जा रहा है।

शिकायत के बाद छावनी पुलिस ने वहां छापेमारी की। एसआई रामेंद्र यादव, सउनि डेरन सिंह राजपूत, अजय सिंह, प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह, आरक्षक दृगपाल तिवारी आरक्षक जीत नारायण संजय सोनी और त्रिलोक भाटी की टीम ने मौके पर जाकर जांच की।

कई दुकानों से मिला भारी मात्रा में नकली प्रोडक्ट
छावनी थाने की टीम ने जब मौके पर जाकर छानबीन की तो वहां कई दुकानों से बड़ी मात्रा में नकली प्रोडक्ट जब्त किया गया। आरसी ट्रेडर्स के संचालक रमेश चंद्र दुबे की दुकान से 230 नग रिफिल पैक कीमती 17 हजार 710, अजीत किराना स्टोर के संचालक अजीत चौहान की दुकान से 240 नग रिफिल पैक कीमती 18 हजार 480 रुपए, जय स्टेटस के संचालक अमर बजाज की दुकान से 280 नग रिफिल कीमती 21 हजार 560 रुपए, बजरंग किराना स्टोर के संचालक महेश अग्रवाल की दुकान से 80 नग रिफिल पैक कीमती 7700 रुपए, 830 रिफिल पैक कीमती 63 हजार 910 को जब्त किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ ठगी और कॉपीराइट एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang