Sunday, December 10, 2023

सामने त्यौहार और प्याज भी रुलाने को तैयार…दनादन बढ़ रहा दाम…जानिए क्यों

रायपुर। सामने है त्यौहार और अब प्याज भी रुलाने को तैयार है।

सप्ताहभर पहले 35 रुपये किलो तक बिकने वाली प्याज इन दिनों 60 रुपये किलो पहुंच गई है।

महंगाई की मार से दोहरी हुई जा रही जनता की जेब पर अब प्याज भारी पड़ने लगी है।

आलम ये है कि कमजोर आवक बताकर बिचौलिए कमाई करने में जुटे हुए हैं।

तो वहीं बाजार के जानकारों का मानना है कि अभी इसके दाम और भी ज्यादा बढ़ेंगे।

क्यों आवक हुई कमजोर जानें

कारोबारियों का कहना है कि प्याज की आवक काफी कमजोर हो गई है और आने वाले दिनों में कीमतों में और तेजी के आसार हैं।

ऊपरी मार्केट में ही प्याज की कीमतों में तेजी है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश के चलते प्याज की फसल भी खराब हुई है।

इसके साथ ही अब इसकी आवक कमजोर हो गई है।

इसका असर ही कीमतों में देखने को मिल रहा है।

आवक कमजोर और बढ़ी मांग ने बढ़ाए दाम

कारोबारी सूत्रों का कहना है कि बाजार में त्यौहारी मांग काफी बढ़ गई है

और अब धीरे-धीरे इसकी जमाखोरी भी शुरू होने लगी है।

इसका असर भी कीमतों में दिखने लगा है।

हालांकि आलू की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है

और आलू 25 रुपये किलो तक बिक रहा है।

 आधी हुई प्याज की आवक

बीते सप्ताह तक रोजाना प्याज की 30 से 35 गाड़ियां आ रही थी, जो वर्तमान में 15 से 18 गाड़ियां हो गई है।

कारोबारियों का कहना है कि एक ओर आवक आधी हो गई है।

वहीं प्याज की की मांग में जबरदस्त तेजी आ गई है।

इसे देखते हुए आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ सकती है।

क्या कहते हैं सब्जी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष

थोक सब्जी व्यवसायी संघ अध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, प्याज की आवक काफी कमजोर हो गई है।

आने वाले दिनों में इसका असर कीमतों में और देखने को मिल सकती है।

प्याज की कीमतें और बढ़ सकती हैं।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang