Thursday, March 30, 2023

छत्तीसगढ़ आएंगी Bigg Boss 16 की Finalist कंटेस्टेंट Archana Gautam, इस कार्यक्रम में होंगी शामिल …

छग के गरियाबंद के कान्हा कल्ब मैदान में आयोजित 3 दिवसीय नपा अध्यक्ष और राइसमिल एसोसिएशन ट्राफी का रविवार को फाइनल मुकाबला होगा. इस अवसर पर फाइनल मुकाबला और समापन समारोह की मुख्य अतिथि बिग बॉस की Finalist कंटेस्टेंट रही फिल्मकार Archana Gautam होगी. अर्चना रविवार सुबह गरियाबंद पहुंचेगी. संभावना है की पूरे दिन वह राष्ट्र स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उपस्थित रहेगी.

नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने बताया की गरियाबंद की पवन धरा में आयोजित 3 दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार शाम समापन होगा. समारोह में भारत को मशहूर टीवी सिनेमा अभिनेत्री और बिग बॉस सीजन 2022 की टॉप फाइनलिस्ट में रही Archana Gautam मुख्य अथिति होगी. इसके पहले शनिवार और रविवार को सुपर लीग मुकाबले होंगे. शाम को टॉप फोर के बीच सेमी फाइनल मैच होगा. जिसके बाद फाइनल मुकाबले खेले जाएगा.

मेमन में बताया की शुक्रवार शाम तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. पहले मैच भिलाई और केरल के त्रिवेंद्रम के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक मुकाबले में भिलाई ने 2–0 से जीत दर्ज की. शनिवार सुबह से लीग मैच शुरू हो गए, पूरे दिन आठ राज्यों की टाइम एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेगी.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang