मुंबई के ग्रांड हयात होटल में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक हुई. विपक्षी दलों के नेताओं ने पहली मीटिंग में तय किया गया है कि सीट शेयरिंग को जल्द से जल्द सुलझाया जाए. इस बैठक में 28 दलों के 63 नेता शामिल हुए. इससे पहले बेंगलुरु बैठक में 26 दल शामिल हुए थे. इस बैठक में दो और दल पीसेंट एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र की MPP पार्टी जुड़ी हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए बने गठबंधन की तीसरी बैठक है. इससे पहले जून में पटना में पहली बैठक हुई थी, जबकि दूसरी बैठक बेंगलुरु में जुलाई में हुई थी.