Wednesday, November 29, 2023

Bigg Boss 17 में हुआ पहला इविक्शन…इस कंटेस्टेंट को घरवालों ने ही किया Vote Out

Soniya Bansal Eviction: ‘बिग बॉस 17’ के पहले हफ्ते में भले ही कोई इविक्शन न हुआ हो, लेकिन दूसरे हफ्ते में किसी ने किसी का जाना तो तय था. शनिवार के वार में सलमान खान ने शो के पहले इविक्टेड कंटेस्टेंट की घोषणा कर दी. बता दें कि घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस सोनिया बंसल हैं. जी हां, सोनिया अब इस शो से अलविदा ले चुकी हैं.

कौन-कौन था नोमिनेटेड?

बिग बॉस’ ने घरवालों को, या यूं कहें कि मोहल्ले वालों को बताया कि दर्शकों का फैसला आ गया है. इस हफ्ते 6 कंटेस्टेंट नोमिनेटेड थे, जिसमें नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, खानजादी, सोनिया बंसल, सना रईस खान और सनी आर्या तहलका का नाम शामिल था. बिग बॉस की घोषणा के अनुसार, सोनिया बंसल और सना खान को दर्शकों के सबसे कम वोट मिले थे.

घरवालों ने दिया धोखा?

इसके बाद ‘बिग बॉस’ ने घरवालों से कहा कि अब सोनिया बंसल और सना रईस खान में से किसी एक को बचाने का आखिरी फैसला घरवालों का ही होगा. बस फिर क्या था, घरवालों ने सना खान को ज्यादा वोट दिए और सोनिया को कम वोट देकर घर के बाहर कर दिया.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang