CORONA VIRUS
BIG BREAKING : कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देश में पहली बार एक दिन में आए 1.15 लाख से ज्यादा नए केस और सिर्फ 2 दिनों में बढ़े कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा ऐक्टिव केस ; 630 मौत


National Desk : देश में कोरोना की दूसरी लहर ने मंगलवार को अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने हालात बीते साल भी बुरे कर दिए हैं। स्थिति यह है कि भारत में बीते दो दिनों में ही कोरोना के ऐक्टिव केस 7 लाख से बढ़कर 8 लाख पार हो चुके हैं। महामारी के बाद से अब तक कोरोना के आंकड़ों में यह सबसे तेजी से बढ़े एक लाख सक्रिय मामले हैं।
अकेले मंगलवार को ही कोरोना वायरस के 54 हजार सक्रिय मामले बढ़ गए हैं। इससे पहले कोरोना के एक लाख ऐक्टिव केस तीन दिनों में बढ़े थे। देश में चल रही कोरोना की दूसरी लहर में ऐसा दो बार हुआ है जब सिर्फ तीन दिनों में एक साल ऐक्टिव केस बढ़े हों।
लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना के 1,15,239 नए मामले दर्ज किए गए हैं। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की यह सर्वोच्च संख्या है। रविवार के बाद यह दूसरा मौका है, जब एक दिन में एक लाख से अधिक नए मामले मिले हैं।
रविवार को एक दिन में 1,03,764 नए मामले थे जो अब तक की दूसरी सर्वोच्च संख्या है। कोरोना की पहली लहर में एक दिन में मिले नए मरीजों की सर्वोच्च संख्या 97,894 थी जिसे 17 सितंबर 2020 को दर्ज किया गया था। इस अवधि में 630 और कोरोना मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,66,207 हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 8,38,650 हो गई, जो कुल मामलों का 6.5 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थे।
71 फीसदी से अधिक मौतें केवल चार राज्यों में :
कोरोना से 24 घंटों के दौरा हुई कुल 630 मौतों में से 71 फीसदी से अधिक मौतें केवल चार राज्यों में हुई हैं। महाराष्ट्र में 297, पंजाब में 61, छत्तीसगढ़ में 53 और कर्नाटक में 39 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।
पांच राज्यों में 74 फीसदी इलाजरत मरीज
राज्य सक्रिय मामले
महाराष्ट्र 472283
छत्तीसगढ़ 52445
कर्नाटक 45107
केरल 29960
पंजाब 25913
25 करोड़ से अधिक जांच:
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 5 अप्रैल तक 25,02,31,269 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 12,11,612 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी।
महाराष्ट्र में 55,469 नए मामले:
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55,469 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 31,13,354 हो गए। महामारी से 297 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,330 पर पहुंच गई। कर्नाटक में 6150, यूपी में 5895, केरल में 3502 और दिल्ली में 5100 नए कोरोना मामले मिले।



CORONA VIRUS
Covid Update India : कोरोना केसों में 25.8% उछाल, भारत में 24 घंटे में 16,047 नए केस ; जानिए मौतों का आकड़ा


National Desk : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,047 नए केस सामने आए और 54 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 44,190,697 केस सामने आ चुके हैं. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 128,261 है. पिछले 24 घंटे में 19,539 लोग कोरोना से ठीक हुए, अब तक कोरोना से 43, 535,610 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से कुल 526,826 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 15,21,429 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,07,03,71,204 वैक्सीनेशन हो चुका है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,372 नए मामले, छह लोगों की मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,372 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 17.85 प्रतिशत हो गई है, जो 21 जनवरी के बाद से सर्वाधिक है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 19,70,899 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 26,336 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण की दर सात अगस्त को 17.85 प्रतिशत दर्ज की गई, जो 21 जनवरी के बाद से सर्वाधिक है. तब संक्रमण दर 18.04 प्रतिशत दर्ज की गई थी. दिल्ली में अभी 7,484 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.


CORONA VIRUS
छत्तीसगढ़ में आज 255 कोरोना संक्रमित मिले, 609 हुए स्वस्थ, 2 की मौत ; देखे रायपुर, दुर्ग सहित किस जिले में कितने नए केस मिले?


रायपुर : छत्तीसगढ़ मे आज कोरोना के 255 नए मरीज़ मिले हैं। जिसमे सर्वाधिक राजधानी रायपुर से 70 और दुर्ग से 50 नए संक्रमितो की पुष्टि हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 609 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 5.96 प्रतिशत रहीं। प्रदेश भर में हुए 4281 सैंपलों की जांच में से 255 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के टॉप 2 प्रभावित जिले : रायपुर में 436 कोरोना सक्रिय मरीज हैं वहीं दुर्ग में 307 एक्टिव केस हैं। छत्तीसगढ़ में आज 2 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14083 हो गई हैं।
प्रदेश के 26 जिलों से 255 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला। प्रदेश के 05 जिलों में 01 से 30 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 69 हजार 787 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 52 हजार 778 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 2926 गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
आज 255 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 609 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/MGfIfht0CT
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 9, 2022


CORONA VIRUS
छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के 389 नए मरीज मिले, 447 हुए ठीक, 1 संक्रमित ने गवाई जान ; रायपुर मे 501 ऐक्टिव केस


रायपुर : छत्तीसगढ़ मे सोमवार को कोरोना के 389 नए मरीज़ मिले हैं। जिसमे सर्वाधिक राजधानी रायपुर से 59 और दुर्ग से 38 नए संक्रमितो की पुष्टि हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 447 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में सोमवार को पॉजिटिविटी दर 4.09 प्रतिशत रहीं। प्रदेश भर में हुए 9511 सैंपलों की जांच में से 389 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के टॉप 3 प्रभावित जिले : रायपुर में 501 कोरोना सक्रिय मरीज हैं वहीं दुर्ग में 311 और राजनांदगांव में 250 एक्टिव केस हैं। छत्तीसगढ़ में आज 1 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14081 हो गई हैं।
प्रदेश के 27 जिलों से 389 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में सोमवार को कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला। प्रदेश के 05 जिलों में 01 से 30 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 69 हजार 532 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 52 हजार 169 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3282 गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
389 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 447 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/9xDeQUek6i
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 8, 2022


-
Special News6 days ago
आकर्षी कश्यप ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखाया खेल भावना ; पाक खिलाड़ी चोटिल हुर्ह तो दिलासा देते दिखी छत्तीसगढ़ की बेटी ; देखिए वीडियो
-
दुखद6 days ago
बिग ब्रेकिंग : CG में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 झुलसे ; पामगढ़ में 23 भेड़ों की भी मौत
-
CORONA VIRUS6 days ago
CG Covid Update : 493 नए केस मिले, 631 हुए स्वस्थ, 4 संक्रमितो ने गवाई जान ; दुर्ग में सबसे ज्यादा नए मरीज मिले ; देखिए
-
राजनीति7 days ago
Chhattisgarh में ED के छापे से Politics गरमाई : मुख्यमंत्री भूपेश ने उठाए कई सवाल, पूर्व CM रमन ने किया पलटवार ; पढ़िए
-
Career4 days ago
छत्तीसगढ़ : वंदे मातरम से गूंजा मीडिया गुरुकुल ; आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन
-
ज्योतिष3 days ago
राशिफल 10 अगस्त : कन्या समेत इन राशियों के लोग कलह से बचें, ये लोग पास रखें पीली वस्तु
-
राज्य एवं शहर4 days ago
छत्तीसगढ़ : स्वाइन फ्लू से 4 साल की बच्ची की मौत, फेफड़ों ने काम करना कर दिया था बंद ; जानिए लक्षण
-
देश-विदेश6 days ago
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश ; महामहिम द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई, मोदी से कई मुद्दों पर की चर्चा