Friday, June 2, 2023

अमेरिका में पहली बार पूर्व राष्ट्रपति पर चलेगा आपराधिक मुकदमा! इस मामले में बुरी तरह फंसे डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति पर आपराधिक मुकदमा चलेगा. अमेरिका के मैनहेटन में ग्रैंड जूरी ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को उनके 2016 के चुनाव अभियान के दौरान एक एडल्ट स्टार को चुप रहने के एवज में पैसे देने के लिए दोषी ठहराया और आपराधिक आरोप तय करने के पक्ष में वोट किया, जिससे वह आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस मामले की जानकारी रखने वाले पांच अधिकारियों ने बताया कि ग्रैंड जूरी ने एक पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के मामले में ट्रंप की भूमिका के लिए उनके खिलाफ आरोप लगाने का फैसला किया और यह निर्णय ‘एक ऐतिहासिक फैसला है, जो 2024 में होने वाले राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रक्रिया को हिला कर रख देगा. ट्रंप देश के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए है, जो आपराधिक आरोपों का सामना करेंगे.’ डोनाल्ड ट्रंप के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि जूरी का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं. अब उनके ऊपर मुकदमे की कार्यवाही होगी.

ऐसे मौके पर जब न्यूयॉर्क जूरी ने फैसला दे दिया है, डोनाल्ड ट्रंप को अटलांटा और वाशिंगटन में भी आपराधिक जांच का सामना करना पड़ सकता है और महत्वपूर्ण कानूनी संकट पैदा कर सकता है. इसके परिणामस्वरूप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में उनके आगे बढ़ने के अवसर समाप्त हो जाएंगे. डोनाल्ड ट्रंप इस दौड़ में एक प्रमुख दावेदार बने हुए हैं.

दरअसल, एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि ट्रंप के उनसे रिश्ते थे. स्टॉर्मी डेनियल ने दावा किया था कि ट्रंप और उनके बीच एक बार शारीरिक संबंध बने थे और लंबे समय तक दोनों के बीच रिश्ता भी रहा. लेकिन उन्होंने अपने वकील के जरिए दोनों के बीच प्रेम-संबंध होने की बात को नकार दिया था.

क्या हैं आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील ने एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल को अपने और ट्रंप के साथ शारीरिक संबंधों के बारे में चुप रहने के लिए 1 लाख 3000 डॉलर यानी करीब 80 लाख रुपये दिए थे. वॉल स्ट्रीट जर्नल रिपोर्ट के अनुसार, डेनियल ने 2016 में एबीसी न्यूज़ के साथ अपने और ट्रंप के संबंधों की बात करनी शुरू कर दी थी, इसलिए मुंह बंद रखने के लिए उन्हें ये पैसे दिए गए.

जानें कौन हैं स्टॉर्मी डेनियल

एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल का का असली नाम ‘स्‍टेफनी क्लिफोर्ड’ है. स्टॉर्मी डेनियल अमेरिका में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी स्टार हैं. स्टेफनी ग्रेगरी क्लिफर्ड का जन्म 17 मार्च 1979 को अमेरिका में हुआ था. यह अपने दौर की बहुत खूबसूरत पोर्न स्टार थीं. इन्हें स्टोमेमी वॉटर्स के नाम से भी जाना जाता है.

कब हुई थी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप और डेनियल की मुलाकात साल 2006 के एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान हुई थी. ये उस समय की बात है जब ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ने बेटे बेरोन को जन्‍म दिया था. बेरोन ट्रंप की उस समय उम्र मात्र 4 माह की थी. डेनियल्स के मुताबिक उनका और ट्रंप का लंबे समय तक अफेयर चला.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang