मध्यप्रदेश में आज 3 सितंबर से बीजेपी अपनी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। इस बार भाजपा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से 5 यात्राएं निकाल रही है। यात्रा का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। बीजेपी जनता के बीच जाने के लिए तैयार है। तो उधर कांग्रेस लगातार जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर हमलावर है।
रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर बोला हमला
इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर जमकर हमला बोला है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज मध्य प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। सरकार किसके लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है जबकि पूरा प्रदेश त्रस्त है। किसान, युवा, महिला सभी वर्ग सरकार में परेशान है। दलितों पर अत्याचार में नंबर वन बनाने के लिए बीजेपी यात्रा निकाल रही है। आगे सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश मे अल्पवर्षा से फसले बर्बाद हो गई है किसान परेशान है। और सरकार वोट में लगी है। संपत्ति गिरवी रख सरकार घोषणाएं कर रही है।