Yeddyurappa retired : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने शुक्रवार को सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट (retirement from politics) लेने का ऐलान कर दिया है। येदियुरप्पा ने विधानसभा में अपना अंतिम भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैंने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है, लेकिन बीजेपी को जिताने के लिए आखिरी सांस तक काम करूंगा। मेरा एकमात्र उद्देश्य बीजेपी को सत्ता में वापस लाना है और मुझे यकीन है कि ऐसा होगा।”
येदियुरप्पा ने अपने विदाई भाषण में कहा कि कई मौकों पर विपक्ष ने यह टिप्पणी की थी बीजेपी ने मुझे दरकिनार कर दिया है, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे चार बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। इतने मौके किसी और नेता को नहीं दिए गए हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सदा आभारी रहूंगा।”