Friday, March 31, 2023

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने राजनीति से लिया संन्यास, बोले- आखिरी सांस तक भाजपा के लिए करूंगा काम

Yeddyurappa retired : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने शुक्रवार को सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट (retirement from politics) लेने का ऐलान कर दिया है। येदियुरप्पा ने विधानसभा में अपना अंतिम भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैंने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है, लेकिन बीजेपी को जिताने के लिए आखिरी सांस तक काम करूंगा। मेरा एकमात्र उद्देश्य बीजेपी को सत्ता में वापस लाना है और मुझे यकीन है कि ऐसा होगा।”

येदियुरप्पा ने अपने विदाई भाषण में कहा कि कई मौकों पर विपक्ष ने यह टिप्पणी की थी बीजेपी ने मुझे दरकिनार कर दिया है, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे चार बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। इतने मौके किसी और नेता को नहीं दिए गए हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सदा आभारी रहूंगा।”

बीएस येदियुरप्पा के विदाई भाषण की पीएम मोदी ने सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के एक कार्यकर्ता के रूप में मुझे यह भाषण बहुत प्रेरक लगा। यह हमारी पार्टी की नैतिकता को दर्शाता है। यह निश्चित रूप से पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को भी प्रेरित करेगा। बता दें कि आज यानी शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन था। इस दौरान बीएस येदियुरप्पा ने राजनीति से संन्यास लिया।

बता दें कि बीएस येदियुरप्पा 1988 में कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बने थे। पहली बार 1983 में येदियुरप्पा कर्नाटक विधानमंडल के निचले सदन के लिए चुने गए थे और तब से 6 बार शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुके जा चुके हैं।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang