Saturday, September 30, 2023

शराब पीने से रोकने पर एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

तमिलनाडु के तिरुपुर में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की खबर सामने आने के बाद सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि खेत में शराब पीने से मना करने के विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना तिरुपुर के कल्लाकिनारु गांव की है।

जानकारी के अनुसार, 49 वर्षीय किसान सेंथिल कुमार चावलों की दुकान थी और कल्लाकिनारु गांव में कुछ जमीन थी। रविवार शाम को सेंथिल कुमार को सूचना मिली कि तीन लोग उसकी जमीन पर बैठकर शराब पी रहे हैं। खेत पर पहुंचकर सेंथिल ने जब इसका विरोध किया तो उनके बीच बहस हो गई। इसके बाद सेंथिल के परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए।

विवाद बढ़ा तो तीनों आरोपियों ने धारदार हथियार से काटकर चारों की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान सेंथिल कुमार (49), उनके चचेरे भाई मोहनराज (47), चाची पुष्पावती (65) और रातिनामबल (55) के रूप में हुई है। घटना के बाद नाराज गांव वालों ने पल्लादाम-धारापुरम हाइवे को ब्लॉक कर दिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इनकार कर दिया। लोगों की मांग है कि हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang