अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में हज यात्रा कराने के नाम पर बड़ी संख्या में मुसलमानों से ठगी की गई। सैकड़ो की संख्या में मुश्लिम समुदाय के लोग आज कोतवाली थाना पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज कराई।
हज के नाम पर संभाग भर के करीब 500 लोगो से ठगी करने का लगाया आरोप। करीब 8 करोड़ से ज्यादा की ठगी का है आरोप। अजीजी इन्टर्नेसनल टूर एंड ट्रेवल्स का संचालन करता था आरोपी। पुलिस ने आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।