गरियाबंद 22 दिसंबर 2022: पुलिस ने लर्निंग टैबलेट के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी रणबीर कुमार को झारखंड रांची से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने गरियाबंद के व्यापारी विकास रोहरा को लर्निंग टेबलेट सप्लाई करने के नाम पर अपने फर्म में 7 लाख 34 हजार जमा कराया था। सप्लाई नहीं होने पर कारोबारी ने 3 सितम्बर को सिटी कोतवाली में ठगी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आज जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ ऐसे ही एक और ठगी के मामले अंबिकापुर थाने में मामला दर्ज किया गया जा चुका है।