Tuesday, September 26, 2023

G20 से रियल एस्टेट सेक्टर में आएगा बूम, कमर्शियल प्रॉपर्टी की बढ़ सकती है डिमांड

New Delhi भारत जब से G20 की मेजबानी कर रहा है, तब से अलग-अलग शहरों में इसकी बैठकें हो चुकी है. जिससे भारत को कई फायदे भी हुए हैं. पिछले साल से लेकर अब तक G-20 की 18 से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं.ऐसे में अब दिल्ली में 9-10 सितंबर को G20 की बैठक होनी है. इससे भी उम्मीद की जा रही है कि भारत इकोनॉमी को मजबूती मिलेगी. आत्मनिर्भर भारत कोरोना महामारी से निकल कर ग्लोबल लेवल पर एक बार फिर अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.भारत में G20 बैठक से सबसे ज्यादा रियल एस्टेट सेक्टर में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली NCR की प्रॉपर्टी सेक्टर इस लिस्ट में टॉप पर है. ऐसे में आइए जानते हैं कहां कितना फायदा होने की उम्मीद है.

 

 

रियल एस्टेट सेक्टर में आएगा बूम

G20 समिट से भारत की इकोनॉमी पर अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्रित होने की उम्मीद है, क्योंकि समिट में देश विदेश के बड़े डिप्लोमेट के शामिल होंगे. G20 समिट से भारत के रियल एस्टेट सेक्टर पर काफी असर हो सकता है.

 

 

इसका असर सबसे ज्यादा दिल्ली NCR और इंटरनेशनल कॉर्पोरेट हब गुरुग्राम की प्रॉपर्टी पर हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बैठक में दुनिया के बड़े नेता और डिप्लोमेट शामिल होंगे तब निश्विच रूप से देश की आर्थिक शक्ति और डेवलपमेंट विदेशी मेहमानों की नजर में आ जाएंगी. जिससे देश की प्रॉपर्टी में निवेश के कई रास्ते खुलेंगे.

 

 

प्रॉपर्टी सेक्टर मिला बढ़ावा

रहेजा डेवलपर्स के नयन रहेजा का कहना है, G20 समिट से भारत की मान-प्रतिष्ठा बढ़ी है खासतौर पर उन शहरों को ज्यादा फायदा हुआ है जहां G20 की बैठकें हो चुकी है. अब दिल्ली में बैठक होनी है, दिल्ली में कई प्रीमियम प्रॉपर्टी हैं. इससे लक्जरी रियल एस्टेट सेगमेंट को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

 

 

हाई नेट वर्थ वाले व्यक्ति और निवेशक लग्जरी प्रॉपर्टी और एसेट्स की तलाश में हैं, दिल्ली NCR और गुरुग्राम में उनकी तलाश को कुछ राहत मिल सकती है.अपने आधुनिक बुनियादी ढांचे, इंटरनेशनल कनेक्टिविटी और बेहतरीन बिजनेस इकोसिस्टम के साथ गुरुग्राम लग्जरी रियल्टी में इस तरह के निवेश के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है।

 

 

कमर्शियल प्रॉपर्टी की बढ़ सकती है डिमांड

राइज इंफ्रावेंचर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शांतनु गंभीर के मुताबिक, बिजनेस और कमर्शियल प्रॉपर्टी की डिमांड बढ़ सकती है. रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के साथ ही कमर्शियल प्रॉपर्टी की भी NCR में काफी डिमांड है. जिसके चलते गुरुग्राम में रियल एस्टेट क्षेत्र की इजाफा हो सकता है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang