बलौदाबाजार-भाटापारा 16 दिसंबर 2022: पुलिस टीम ने 4 जुआरियों को ग्राम साराडीह नहरपार में जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को लगातार जुआरियो के संबंध में सूचना मिल रही थी। जिस पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस वाले 6 किलोमीटर खेत में पैदल चलकर जुआ स्थल पहुंचे और चारों तरफ घेराबंदी की। आरोपियों से ₹35,220 नगद एवं 52 पत्ती ताश जब्त की गई है। साथ ही 2 मोटरसाइकिल एवं 4 मोबाइल भी बरामद किया गया है।
आरोपियों के नाम
01. उमेश साहू पिता दीनाराम साहू उम्र 39 वर्ष निवासी बस स्टैंड सारागांव थाना खरोरा जिला रायपुर ।
02. कल्याण प्रसाद पिता केशवराम डहरिया उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम कनकी परसदा थाना खरोरा जिला रायपुर ।
03. रवि रात्रे पिता लक्की रात्रे उम्र 50 वर्ष निवासी सतनामी पारा ग्राम छेरकाडीह थाना पलारी ।
04. सुरेश कुमार पिता लखन लाल टंडन उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम परसवानी थाना पलारी ।