सरगुजा। सीतापुर थाना अंतर्गत नाबालिग युवती से गैंग रेप करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग युवती को उसके ही पहचान के दो लोगों ने बहला-फुसलाकर अपने साथ 3 दिनों तक रखकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.दरअसल, प्रार्थिया ने नातिन की गुमशुदगी के सम्बन्ध में थाना सीतापुर आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. रोहित मिंज और बिमलेश खेस नातिन को 22/12/22 को बाइक पर बैठा कर ले गए थे, जो अब तक मेरी नातिन घर वापस नहीं आई है. प्रार्थिया कि शिकायत पर तत्काल सदर धारा 363,366 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.
घटना को तत्काल संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.)के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता(भा. पु. से.)के निर्देशन में मामले मे त्वरित कार्रवाई कर नाबालिग को बरामद किया गया है.इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह और पुलिस टीम ने पीड़ित नाबालिग को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर पूछताछ की, जो पीड़िता द्वारा रोहित मिंज और बिमलेश खेस साकिन जामडीह सीतापुर द्वारा बहला फुसला कर ले जाकर दोनों आरोपियों द्वारा लगातार अनाचार करने की बात बताई.
तत्काल मामले के आरोपी रोहित मिंज और विमलेश खेस से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई, जो आरोपियों द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने एवं दोनों आरोपियों द्वारा पीड़िता से अनाचार करना स्वीकार किया. तत्काल सदर धारा 376(घ)भा.द.वि. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 5(ठ),6 जोड़कर अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.