Friday, April 19, 2024

Gautam Adani News : अडानी को फिर तगड़ा झटका, अमीरों की सूची में टॉप-30 से बाहर हुए गौतम अडानी…

24 जनवरी से पहले गौतम अडानी की संपत्ति 100 अरब डॉलर से ज्यादा थी, लेकिन अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म की रिपोर्ट के बाद इन संपत्तियों में तेजी से कमी आई है. ब्लूमबर्ग के अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक इस साल अब तक गौतम अडानी की संपत्ति में 80.6 अरब डॉलर की कमी आई है. अडानी Bloomberg Billionaire Index में 30वें नंबर पर हैं.

गौतम अडानी के पास अब कितनी संपत्ति ?
रिकॉर्ड गिरावट के बाद गौतम अडानी की संपत्ति इतनी कम हो गई है कि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति की तुलना में उनकी कुल संपत्ति आधी से भी कम हो गई है. फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में गौतम अडानी की कुल संपत्ति 35.3 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. शुक्रवार को ही उनकी कुल संपत्ति में 1.4 अरब डॉलर की कमी आई है.

मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़ी
वहीं एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की संपत्ति में शुक्रवार को 62.8 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है और अब उनकी कुल संपत्ति 84.1 अरब डॉलर हो गई है, जो गौतम अडानी की संपत्ति के दोगुने से भी ज्यादा है. अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 8वें नंबर पर हैं.

Market cap reduced by Rs 12 lakh crore
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को 1 महीना पूरा हो चुका है. ऐसे में भारी बिकवाली के बाद अडाणी समूह के शेयर बाजार में लिस्टेड 10 कंपनियों के मार्केट कैप में 12.05 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. 24 जनवरी 2023 को 10 कंपनियों का Market cap 19.2 लाख करोड़ रुपये था, जो शुक्रवार 24 फरवरी को बाजार (Share Market News) बंद होने के बाद घटकर 7.16 लाख करोड़ रुपये (Share Market News) रह गया.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang