Thursday, March 30, 2023

तुर्किये में आए भूकंप के बाद लापता हुए घाना के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिश्चियन अत्सु सकुशल बरामद

नई दिल्ली:  तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप में कम से कम 4,800 लोगों की मौत हो गई। 31 वर्षीय घाना खिलाड़ी और उनके स्पोर्टिग डायरेक्टर तनेर सावत मलबे में फंस गए थे।हैटेस्पोर के प्रबंधक मुस्तफा ओजट ने तुर्की रेडियो गोल को बताया, क्रिश्चियन अत्सु को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया गया है। हमारे खेल निदेशक, तनेर सावत, दुर्भाग्य से अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।

बता दें कि अत्सु तुर्किये सुपर लिग साइड हैटेस्पोर के लिए खेलते हैं। सोमवार के बड़े पैमाने पर भूकंप में हटे  क्लब क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से अस्तु की कोई खबर नहीं थी। घाना के एक स्थानीय समुदाय संघ का जिक्र करते हुए फ्रांसिस्का एशिएटी-ओडुनटन ने अकरा स्थित असासे रेडियो को बताया, “मेरे पास अच्छी खबर है। मुझे घाना संघ के अध्यक्ष से जानकारी मिली है कि क्रिश्चियन अत्सु हटे में मिल गये हैं, और वह ठीक हैं।”

उन्हें आखिरी बार 2019 में घाना के लिए खेलने के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास नहीं लिया है. ओजैट ने सोमवार को बीईएन स्पोर्ट्स को बताया कि कई खिलाड़ियों और अधिकारियों को मलबे से निकाला गया है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang