Friday, March 29, 2024

ब्रेकिंग न्यूज : गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, J&K आने का किया ऐलान ; कहा- जिस हालात में है, वहां से वापसी मुश्किल

National Desk : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पांच पन्नों का त्यागपत्र भेजा है। उसमें उन्होंने पार्टी आलाकमान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाए गए हैं।

आजाद ने कहा कि कांग्रेस लड़ने की अपनी इच्छाशक्ति और क्षमता खो चुकी है। कांग्रेस में हालात अब ऐसी स्थिति पर पहुंच गए है, जहां से वापस नहीं आया जा सकता है।

गुलाम नबी आजाद ने दावा किया है कि पार्टी की कमजोरियों पर ध्यान दिलाने के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं को अपशब्द कहे गए, उन्हें गालियां दी गईं। उन्होंने लिखा कि पार्टी की कमजोरियों पर ध्यान दिलाने के लिए जिन 23 नेताओं ने पत्र लिखा, उन्हें अपमानित किया गया और नीचा दिखाया गयायह इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका: उमर अब्दुल्ला

वहीं, नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को पार्टी के लिए बड़ा झटका बताया है। उन्होंने कहा एक इतनी पुरानी पार्टी का पतन देखना ‘दुखद’ और ‘खौफनाक’ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘लंबे समय से ऐसी अटकलें थीं… कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका है। शायद हाल के दिनों में पार्टी छोड़ने वाले वह सबसे वरिष्ठ नेता हैं, उनका इस्तीफा बेहद दुखद है। इतनी पुरानी पार्टी का पतन होते देखना दुखद और खौफनाक है।’

पहले ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ निकालने की जरूरत : आजाद

सीनियर नेता ने कहा कि वह ‘भारी मन’ से यह कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ निकाली जानी चाहिए थी। आजाद ने कहा कि पार्टी में किसी भी स्तर पर चुनाव संपन्न नहीं हुए।

‘G23’ समूह के प्रमुख सदस्य रहे आजाद

मालूम हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आजाद पार्टी के ‘जी23’ समूह के प्रमुख सदस्य रहे हैं। इस गुट के नेताओं ने ही कांग्रेस की कमजोरियों को लेकर पार्टी आलाकमान के पत्र लिखा था। हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था।

यह इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका : उमर अब्दुल्ला

वहीं, नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को पार्टी के लिए बड़ा झटका बताया है। उन्होंने कहा एक इतनी पुरानी पार्टी का पतन देखना ‘दुखद’ और ‘खौफनाक’ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘लंबे समय से ऐसी अटकलें थीं… कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका है। शायद हाल के दिनों में पार्टी छोड़ने वाले वह सबसे वरिष्ठ नेता हैं, उनका इस्तीफा बेहद दुखद है। इतनी पुरानी पार्टी का पतन होते देखना दुखद और खौफनाक है।’

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang